अदानी ग्रुप की कंपनियों के पास नकदी चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 13.7 फीसद बढ़कर 45,895 करोड़ रुपए हो गई. कारोबार में कमाई बढ़ने और कर्ज स्थिर रहने से कंपनियों के पास नकदी बढ़ी है. अदानी ग्रुप ने कर्ज की स्थिति पर छमाही प्रदर्शन रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर में कर पूर्व आय (EBITDA) बढ़कर 71,253 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 57,219 करोड़ रुपए थी. सकल संपत्तियां छह फीसद बढ़कर लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपए हो गईं. वहीं सकल कर्ज 2.26 लाख करोड़ रुपए पर अपरिवर्तित रहा.
हालांकि, नकदी की स्थिति को देखते हुए शुद्ध रूप से कर्ज इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान 1.80 लाख करेाड़ रुपए रहा. यह 2022 में अप्रैल-सितंबर के दौरान 1.87 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 3.6 फीसद कम है. समूह की प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और बंदरगाह कंपनी अदानी पोर्ट्स और स्पेशल इकनॉमिक जोन की कर पूर्व आय सबसे अधिक रही.
समूह की कुल नकदी में भी इन दोनों कंपनियों का हिस्सा 37 फीसद है. वहीं अदानी एंटरप्राइजेज पर सबसे ज्यादा 1,03,926 करोड़ रुपए का कर्ज था, इसके बाद अदानी पोर्ट्स और स्पेशल इकनॉमिक जोन पर 99,901 करोड़ रुपए और अदानी पावर लि. पर 91,742 करोड़ रुपए का कर्ज था. समूह की कंपनियों में अदानी टोटल गैस लिमिटेड पर सबसे कम 4,773 करोड़ रुपए का कर्ज था. अदानी समूह ने कहा कि हर जो कर्ज परिपक्व हो रहे हैं, उसे परिचालन खर्च (एफएफओ) और नकदी के माध्यम से पूरा किया जाता है. दीर्घकाल में परिपक्व होने वाले कर्ज में कोई भी ऐसा ऋण नहीं है, जो परिचालन कोष के दायरे से बाहर हो.
AECTPL में बिकेगी 49% हिस्सेदारी
अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने कहा कि मेडिटेरेनियन शिपिंग कंपनी की सहयोगी कंपनी मुंडी लिमिटेड 247 करोड़ रुपए में अदानी एन्नोर कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एईसीटीपीएल) में 49 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.
एपीएसईजेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस संबंध में एक शेयर खरीद समझौते पर 14 दिसंबर 2023 को हस्ताक्षर किए गए. एईसीटीपीएल का कुल उद्यम मूल्य 1,211 करोड़ रुपए है. बयान में कहा गया कि लेन-देन के लिए अभी विनियामक की मंजूरी की आवश्यकता है. लेन-देन के तीन से चार महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. इसके पूरा होने के बाद एपीएसईजेड की एईसीटीपीएल में 51 फीसद हिस्सेदारी होगी.
बयान के अनुसार, मुंद्रा बंदरगाह पर सीटी3 कंटेनर टर्मिनल के लिए संयुक्त उद्यम के बाद यह टीआईएल के साथ एपीएसईजेड की दूसरी रणनीतिक साझेदारी है. एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक करण अदानी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी (एमएससी) के साथ हमारा सहयोग पारदर्शी व्यावसायिक दृष्टिकोण के जरिए क्षेत्रीय विकास में तेजी लाने की एपीएसईजेड के मजबूत दृष्टिकोण को दर्शाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।