केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसद बढ़ाने के बाद सरकार जल्द ही उन्हें एक और तोहफा देने वाली है. अब 6 अतिरिक्त अलाउंसेस में संशोधन कर उनमें इजाफा किया जाएगा. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 2 अप्रैल को इस सिलसिले में ओएम जारी किया है. इसमें सरकारी कर्मचारियों को दिए जाने वाले दूसरे भत्तों यानी अलाउंसेस पर संशोधन के निर्देश जारी किए गए हैं.
निर्देश के तहत 2016 के मूल्यांकन और सिफारिशों के बाद, 7 वें वेतन आयोग ने रेलवे, नागरिक रक्षा कर्मचारियों और रक्षा कर्मियों सहित केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले सभी भत्तों की जांच की. ओएम के अनुसार, बच्चों की शिक्षा भत्ता, जोखिम भत्ता, नाइट ड्यूटी भत्ता (एनडीए), ओवर टाइम भत्ता (ओटीए), संसद सहायकों को देय विशेष भत्ता और बच्चों के लिए विशेष भत्ते पर और विकलांग महिलाओं की देखभाल से जुड़े भत्तों को शामिल किया गया है. इन सभी का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा, इससे उनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलते हैं ये भत्ते
केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होने वाले प्रमुख भत्ते इस प्रकार हैं. – महंगाई भत्ता – मकान किराया भत्ता – परिवहन भत्ता – बच्चों की शिक्षा भत्ता – दौरे के दौरान यात्रा भत्ता – प्रतिनियुक्ति भत्ता – पेंशनभोगियों के लिए निश्चित चिकित्सा भत्ता – उच्च योग्यता भत्ता – छुट्टी यात्रा रियायत- लीव इनकैशमेंट और नॉन प्रैक्टिसिंग भत्ता
बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेगा भत्ता
7वें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने के लिए सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए भत्ता देगी. नियमों के तहत सीईए/हॉस्टल सब्सिडी का दावा केवल दो सबसे बड़े जीवित बच्चों के लिए किया जा सकता है. हॉस्टल सब्सिडी की राशि 6750 रुपए प्रति माह मिलेगी. वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए सीईए सामान्य दर से दोगुनी मिलेगी. इसके अलावा भी अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी.
जोखिम भत्ते से मिलेगा सहारा
सरकार द्वारा के अनुसार जोखिम भत्ते की दरों को संशोधित किया गया है. वर्तमान में खतरनाक कर्तव्यों में लगे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को ये सुविधा दी जाती है इसके अलावा जिनके काम का एक निश्चित अवधि में स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा उन्हें ये अलाउंस दिया जाएगा.
इन अलाउंस का भी मिलेगा फायदा
केंद्रीय कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी अलाउंट भी मिलेगा. जो कर्मचारी रात 10 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच ड्यूटी करते हैा उन्हें रात की ड्यूटी के प्रत्येक घंटे के लिए 10 मिनट का एक समान वेटेज दिया जाएगा. एनडीए की पात्रता के लिए मूल वेतन की सीमा 43600/- रुपये प्रति माह तय की गई है. इसके अलावा ओवर टाइम अलाउंस, पार्लियामेंट असिस्टेंट को दिया जाने वाला स्पेशल अलाउंस और डिसेबल्ड महिला को उनके बच्चे की देखभाल के लिए दिया जाने वाला अलाउंस भी शामिल है.
50 फीसद बढ़ा डीए और डीआर
केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी की है. इसे 4% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. संशोधित डीए 1 जनवरी 2024 से प्रभावी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।