Mutual Fund Investment: कोविड की वजह से निवेश की रणनीति कुछ हद तक बदली जा सकती है लेकिन निवेश का साथ बिल्कुल न छोड़ें. कोविड जैसे संकट में पैसों के लेकर असुरक्षित महसूस करना लाजमी है लेकिन निवेश को रोकना सबसे बड़ी गलती होगी. पैसे बचाना जितना जरूरी है उतना ही ज़रूरी है कि आप अपने निवेश के साथ बने रहें. अगर कोविड के पहली लहर से सीख लेते हुए आपने इमरजेंसी फंड नहीं बनाया तो अब इसे अपने निवेश रणनीति का सबसे अहम हिस्सा बनाइए. Moneyfront के कोफाउंडर मोहित गांग के मुताबिक बुरे वक्त के लिए आप 3- 6 महीने के खर्चे का पैसा सबसे पहले रखना चाहिए जो किसी भी बुरे वक्त में आपके लिए ढ़ाल का काम कर सके.
म्यूचुअल फंड में क्या करें ?
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से म्यूचुअल फंड में निवेश (Mutual Fund Investment) करने वालों को परेशान नहीं होना चाहिए. SIP के ज़रिए निवेश करने वाले SIP जारी रखें. Moneyfront के को-फाउंडर मोहित गांग का मानना है कि ये वक्त लार्ज कैप या फ्लेक्सी फंड में निवेश करने के लिए सही है. मिड कैप और स्मॉल कैप की जगह लार्ज कैप फंड या फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश कीजिए. लार्ज कैप में- मिराई लार्ज कैप, ICICI Pru Focussed Bluechip या UTI Index Fund और फ्लेकसी कैप में पराग पारीख और आदित्य बिड़ला फ्लेक्सी कैप जैसे फंड्स अच्छा विकल्प हो सकते हैं. डेट फंड में आप शॉर्ट ड्यूरेशन फंड के साथ रहें. डेट फंड में मोहित के सुझाव वाले फंड हैं- ICICI Pru Ultra Short Fund, IDFC Low Duration fund, ABSL floating Rate Fund.
क्या सरकारी सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहिए?
मोहित मानते हैं कि जो लोग सरकार के सेविंग स्कीम जैसे की सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, प्रधानमंत्री व्य वंदना योजना, PPF, सुकन्या समृद्धी स्कीम में निवेश कर रहें हैं उन्हें इन निवेश के साथ बने रहना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको 7% के आसपास का ब्याज मिल रहा है . अगर आप किसी और तरह का निवेश नहीं कर रहे तब इन स्कीम में निवेश शुरू करें, क्योंकि सॉवरेन गारंटी के साथ ये सुरक्षित तो हैं ही और अभी तक ब्याज के मामले में बैंक डिपॉजिट की तुलना में बेहतर रिटर्न भी दे रहें हैं .
सरकारी सेविंग स्कीम | ब्याज |
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम(SCSS) |
7.4 % |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) |
7.1 % (टैक्स–फ्री) |
प्रधानमंत्री व्य वंदना योजना (PMVVY) |
7.4% |
सुकन्या समृद्धी योजना (SSY) | 7.6%(टैक्स–फ्री) |
सोने में क्या हो रणनीति ?
गोल्ड भी निवेश का अच्छा विकल्प है. निवेश के पोर्टफोलियो का 5-10% हिस्सा गोल्ड में रख सकते हैं. सोने को 4 तरीके से खरीदा जा सकता है फिजीकल गोल्ड, ETF , डिजीटल गोल्ड और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड. मोहित गांग के मुताबिक, फिजिकल सोने से बेहतर है कि लंबी अवधि के निवेश के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड चुनें. SGB में सोने की कीमत के हिसाब से आपकी होल्डिंग पर रिटर्न तो मिलता ही है साथ में RBI से फिक्सड 2.5 % का ब्याज भी मिलता है.
Moneyfrontके को-फाउंडर और CEO मोहित गांग की पूरी बातचीत इस वीडियो में –
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।