सेंसेक्स ने देखते ही देखते 51,000 भी हासिल कर लिया. शेयर बाजार में शानदार तेजी है और ऐसे में अगर अब तक निवेश शुरू नहीं किया तो आपको भी लगा होगा कि कहीं कमाई की ट्रेन छूट तो नहीं गई. स्टॉक मार्केट से जुड़े जोखिमों या शेयर चुनने की उलझन में ही समय ना निकल जाए ऐसे में मदद करते हैं इंडेक्स फंड (Index Funds).
क्या होते हैं इंडेक्स फंड?
इंडेक्स फंड (Index Funds) में ना शेयर चुनने की झंझट ना उन्हें बार बार ट्रैक करने की चिंता. मार्केट की तेजी का सीधा फायदा लेने में मदद करते हैं इंडेक्स फंड. इनमें फंड मैनेजर की भूमिका कम होती है. इंडेक्स फंड (Index Funds) निवेशकों को बिना डिमैट खाते के शेयर बाजार के इंडेक्स जैसे रिटर्न हासिल करने में काम आते हैं.
अगर कोई इंडेक्स फंड निफ्टी 50 को आधार मानता है तो उसका पूरा निवेश निफ्टी 50 में शामिल शेयरों में उसी अनुपात में होता है. यानि निफ्टी 50 जितना दौड़ेगा आपका फंड भी उतना ही रिटर्न कमाकर देगा.
ये वो फंड हैं जो शेयर बाजार के इंडेक्स का ही प्रतिबिंब होते हैं. मैनेजर की तरफ से दखल कम होने की वजह से इन फंड के चार्ज भी कम होते हैं. नए निवेशकों में इसी वजह से ये काफी लोकप्रिय हैं. शेयर बाजार में अलग अलग सेक्टर से लेकर मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिए के इंडेक्स हैं. इन्हीं इंडेक्स के आधार पर कई इंडेक्स फंड (Index Funds) हैं.
अक्सर सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियां इंडेक्स फंड (Index Funds) की सुविधा देती हैं जिनमें आप कभी भी निवेश कर सकते हैं. इन फंड्स को पैसिव फंड भी कहा जाता है.
निप्पॉन इंडिया के दो नए इंडेक्स फंड – NFO
निप्पॉन इंडिया के दो न्यू फंड ऑफर्स (NFO) खुले हैं . ये दोनों ही इंडेक्स फंड हैं – निप्पॉन इंडिया निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty Midcap 150 Index Fund) और निप्पॉन इंडिया निफ्टी 50 वैल्यू 20 इंडेक्स फंड (Nippon India Nifty 50 Value 20 Index Fund).
निप्पॉन इंडिया निफ्टी 50 वैल्यू 20 इंडेक्स फंड में निफ्टी 50 की सबसे बेहतरीन वैल्यू वाली 20 कंपनियों में ही निवेश होगा. इनमें IT, कंस्ट्रक्शन, कंज्यूमर ड्यूरेबल और मेटल सेक्टर में निवेश सबसे ज्यादा होगा.
मिडकैप 150 इंडेक्स में मार्केट कैपिटल के हिसाब से 101 से 250 रैंक वाली कंपनियां शामिल हैं और मिडकैप में एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लंबी अवधि में बड़े रिटर्न की संभावना रहती है. निप्पॉन इंडिया निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का निवेश इसी इंडेक्स के आधार पर होगा. हर 6 महीने में रीबैलंसिंग यानि कुछ निवेश से बाहर और कुछ कंपनियां शामिल भी होंगी. इसमें फाइनेंस, बैंक, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश होगा.
इन इंडेक्स फंड (Index Funds) में कम से कम 5,000 का निवेश करना होगा. हालांकि आगे 1000 रुपये की SIP भी कर सकेंगे.
किसी भी फंड में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।