आप जानकारों से अक्सर ऐसा सुनते होंगे कि निवेश के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) अच्छा विकल्प हैं. अब म्यूचूअल फंड (Mutual Fund) में निवेश काफी आसान हो गया है. आप घर बैठे भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में पैसा लगा सकते हैं. अब मोबाइल वॉलेट्स भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा देते हैं. वॉट्सऐप के जरिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
मोबाइल से म्यूचुअल फंड निवेश
तकरीबन सभी AMCs ने ऐप लॉन्च किए हैं.
इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के भी ऐप आ चुके हैं.
ऐप के जरिए डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं.
पेटीएम, मोबिक्विक समेत कई वॉलेट देते हैं ये सुविधा
लेनदेन के साथ म्यूचुअल फंड निवेश का भी मौका
एक वित्त वर्ष में 50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
एकमुश्त निवेश भी मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं
ऐप से निवेश कैसे करें?
अगर बिना किसी ब्रोकर के कमीशन चार्ज दिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो कई मनी ऐप के जरिए निवेश किया जा सकता है
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अपने KYC को अपडेट करना पड़ता है. जैसे ही आप पैन नंबर के साथ आधार नंबर की डिटेल्स देंगे आपके निवेश की सारी जानकारी फंड हाउस को मिल जाएगी
घर बैठे कई मोबाइल ऐप जैसे कि PAYTM Money, CAMS, KTrack Mobile app, Groww, Zerodha Coin जैसे ऐप के जरिए डायरेक्ट निवेश कर सकते हैं.
ध्यान दें कि पहले इन ऐप की जानकारी अच्छी तरह से लेना अनिवार्य है.
पता कर लें कि ऐप कितने सहीं है और इन ऐप के जरिए पैसा म्यूचुअल फंड में लगाना कितना सुरक्षित है.