मौजूदा डिजिटल दौर में पारंपरिक तरीकों की बजाय ऑनलाइन कामकाज करना ज्यादा आसान हो गया है. ऐसी ही सहूलियत अब होम लोन के लिए ऑनलाइन एप्लाई करने के तौर पर मिल रही है.
अब आप घर बैठे ही होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. तकरीबन सभी बैंक अब इस सुविधा को ऑनलाइन मुहैया करा रहे हैं और हर बैंक की अपनी अलग लोन एप्लिकेशन प्रोसेस है.
होम लोन हासिल करने के लिए आपको एक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी है. अलग-अलग बैंकों के इस सिलसिले में अलग-अलग मानक हैं.
योग्यता चेक करें
होम लोन के लिए एप्लाई करने से पहले आपको अपनी एलिजिबिलिटी जरूर जांचनी चाहिए. इनमें आपकी उम्र, प्रोफेशन, सैलरी जैसे कई फैक्टर आते हैं. इसमें आपको बैंक के प्लेटफॉर्म या थर्ड पार्टी ऑनलाइन पोर्टल पर आपको अपने ये ब्योरे दर्ज करने होते हैं.
बेहतर डील पर नजर डालें
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद आपको अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों को चेक करना चाहिए. इनमें से जो बैंक सबसे कम ब्याज दर और दूसरे ऑफर दे रहा हो, उस बैंक का चुनाव करें.
प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट इकट्ठे करें
प्रॉपर्टी से संबंधित सभी दस्तावेज और कानूनी कागजात इकट्ठे करें. बिल्डर से सेंक्शंड साइट प्लान, बुकिंग रिसीट और चेक की कॉपी जैसे कागज सॉफ्ट कॉपी में ले लें.
ई-स्टैंपिंग
सेल्स एग्रीमेंट कराएं. मौजूदा कंस्ट्रक्शन के लिए दो एग्रीमेंट्स कराएं. इनमें से एक सेल्स के लिए होता है और एक कंस्ट्रक्शन के लिए.
अब अपनी होम लोन प्रक्रिया के लिए इस स्टेप-बाई-स्टेप गाइड को समझिएः
होम लोन प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाइए. यहां हम https://www.hdfc.com का उदाहरण ले रहे हैं.
एप्लाई फॉर होम लोन पर जाइए
लोन की रकम को तय करने के लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें
बेसिक इंफॉर्मेशन टैब के तहत लोन के प्रकार को चुनें. इनमें होम लोन, होम लोन इंप्रूवमेंट लोन, प्लॉट लोन जैसी चीजें आती हैं
अगर आप किसी प्रॉपर्टी को चयनित कर चुके हैं तो यस भरिए, नहीं तो नो भरिए. अपना नाम दर्ज कीजिए
एप्लिकेंट्स टैब के तहत अपने रेजिडेंशियल स्टेटस (भारतीय या एनआरआई) को दर्ज कीजिए. इसके बाद अपनी जानकारियां दर्ज करें. इनमें आपका पेशा, हर महीने चुकाई जाने वाली EMI जैसे ब्योरे शामिल हैं.
अब लोन प्रोडक्ट चुनें, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें
इसके बाद आपको सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा
अब, आपको प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी और अब आपको अपनी ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन पूरी करनी होगी
बैंक की टीम आपकी एप्लिकेशन की समीक्षा करेगी और इसके बाद आपके दस्तावेजों के हिसाब से लोन की प्रोसेसिंग की जाएगी.
एप्लिकेशन के एप्रूव होने के बाद पैसे आपके खाते में आ जाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।