अगर आपके पास आइडिया है और कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो देर न करें. स्टार्टअप इंडिया (Startup India) योजना में अभी आवेदन करें. इसमें बाकायदा सरकार आपकी मदद करेगी. इसमें स्टार्टअप को 3 साल से 5 साल की अवधि के लिए आयकर से छूट दी गई है. यहां हम बता रहे हैं कि कैसे Startup India योजना के लिए एप्लाई किया जा सकता है और इसका फायदा उठाया जा सकता है.
क्या है स्कीम?
16 जनवरी 2016 को भारत सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया (Startup India) योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है. Startup India पहल शुरू करने का मतलब इसके माध्यम से बेरोजगारों के बीच रोजगार पैदा करना भी है. इसमें स्टार्टअप को तीन साल से पांच साल की अवधि के लिए आयकर से छूट दी गई है. स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए, 1.6 अरब डॉलर का फंड पेश किया गया है और इसका प्रबंधन लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) द्वारा किया जा रहा है. अक्सर स्टार्टअप्स दिवालियापन होने के डर से जटिल फैसले लेने से डरते हैं. लेकिन, इसमें स्टार्टअप के लिए एक इन्सॉल्वेंसी प्रोफेशनल की नियुक्ति की गयी है ताकि बिना डर के बिना जटिल फैसले लिए जा सके. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 27,746 कंपनियों को स्टार्टअप के तहत मान्यता मिल चुकी है और 221 कंपनियां इसके जरिए टैक्स का फायदा उठा चुकी हैं.
पेटेंट शुल्क में 80% तक की छूट का लाभ इस स्कीम (Startup India) के तहत पेटेंट और डिजाइन के लिए भी सरकारी मदद दी जा रही है. अब तक, 179 आवेदनों को मुफ्त कानूनी सहायता के साथ पेटेंट शुल्क में 80% तक की छूट का लाभ दिया गया है. ट्रेडमार्क नियम 2017 के तहत स्टार्टअप्स के लिए ट्रेडमार्क दाखिल करने की फीस में 50% की छूट मुहैया कराई गई है.
इन शर्तों का रखें ध्यान -कंपनी को कामकाज शुरू किए हुए 10 वर्ष से अधिक नहीं हुए होने चाहिए. -कंपनी का किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना कारोबार नहीं होना चाहिए.
मुद्रा लोन या स्टैंड अप के तहत ले सकते हैं लोन आप स्टार्टअप इंडिया योजना (Startup India) के लिए मुद्रा लोन या स्टैंड अप इंडिया के तहत लोन के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं.
264 कंपनियों को मिल चुका है फंड 264 कंपनियों को स्टार्टअप भारत फंड के तहत SIDBI (लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा फंड दिया गया है. स्टार्टअप्स को एक साझा मंच मुहैया कराने के लिए एक मोबाइल एप और पोर्टल भी बनाए गए हैं. पंजीकरण, आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने और पंजीकरण को कभी भी डाउनलोड करने जैसे सभी काम आप मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं.
स्टार्टअप इंडिया रजिस्ट्रेशन ऐसे करें आवेदनकर्ता को सबसे पहले Startup India आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें. या फिर आप https://www.startupindia.gov.in/ पर भी जा सकते हैं. आप इस सरकारी योजना के बारे में जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 115 565 पर कॉल करके भी ले सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।