भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI अक्टूबर तक इंटरबैंक क्रेडिट या कॉल मनी मार्केट में लेनदेन के लिए ट्रायल के तौर पर डिजिटल रुपए यानी केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) की शुरुआत कर सकता है. RBI के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी ने रविवार को यह बयान दिया है. थोक CBDC, जिसे डिजिटल रुपया-थोक (E-W) के रूप में जाना जाता है, की शुरुआत नवंबर, 2022 को हुई थी. इसका उपयोग सेकेंडरी मार्केट में गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की ट्रांजेक्शन तक सीमित था.
आजय कुमार चौधरी ने G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘रिजर्व बैंक इस महीने या अगले महीने कॉल बाजार में थोक CBDC की पेशकश करेगा.’’वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 में CBDC की शुरुआत की घोषणा की थी. वित्त विधेयक, 2022 के पारित होने के साथ आरबीआई अधिनियम, 1934 की संबंधित धारा में इसके लिए जरूरी संशोधन किए गए थे.
RBI ने थोक CBDC की अपनी ट्रायल परियोजना के लिए 9 बैंकों – भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी को चुना है.
Published - September 10, 2023, 02:07 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।