बैंक खाते से आधार लिंक (Bank Account-Aadhaar Link) नहीं कराने की स्थिति में लोगों के खाते बंद हो सकते हैं. साथ ही नया खाता खोलने के लिए भी आधार (Aadhaar Card) जरूरी है. हालांकि, ज्यादातर लोगों ने अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इसे लिंक करा लिया होगा. लेकिन, कैसे पता चलेगा कि आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक (Bank account-Aadhaar link) हुआ या नहीं? चिंता छोड़िए, यह पता करने का आसान तरीका है. घर बैठे इसका पता किया जा सकता है. बस कुछ स्टेप्स आपको फोलो करने होंगे.
पहले जानिए कौन सी सेवाएं लिंक करना है जरूरी
1. पैन कार्ड (Pan Card) 2. बैंक अकाउंट (Bank Account) 3. एलपीजी गैस कनेक्शन (LPG Gas connection) 4. राशन कार्ड (Ration Card) 5. सरकारी स्कीम्स (Government Schemes)
चेक करें अकाउंट लिंक है या नहीं सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. फिर आधार सेवाओं (‘Aadhaar Services’) वाले सेक्शन पर क्लिक कर आधार से बैंक अकाउंट लिंक होने के स्टेटस वाले विकल्प (‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’) पर जाएं.
Must Read: क्या आपके बैंक अकाउंट से निकल गए हैं पैसे? RBI ने बताया कैसे 10 दिन में मिलेगा सारे पैसे वापस!
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा OTP जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा. यहां आपसे 12 संख्या वाला Aadhaar नंबर मांगा जाएगा. पहले आधार नंबर दी गई जगह पर भरें. उसके बाद स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड भी दिखाएगा, जिसे देखकर भरने के बाद वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
खाता लिंक होगा तो मिलेगा मैसेज आपको OTP उसमें डालना होगा और फिर लॉगिन करना पड़ेगा. अगर आपका बैंक खाता आधार (Aadhaar Card) से लिंक हुआ होगा, तो आपको सामने यह बधाई संदेश मिलेगा- “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”.
ये मिलेंगी जानकारी स्क्रीन पर खाते का नाम, उसके आधार से लिंक होने का स्टेटस और लिंक होने की तारीख की जानकारी आएगी. सरकार ने इसे जरूरी दस्तावेजों को लिंक करना अनिवार्य कर रखा है. Aadhaar या यूनीक आईडेंटिटी नंबर (UID) 12 संख्या का होता है. यह बायोमीट्रीक डेटा पर आधारित होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।