यूनिट-लिंक्ड इन्वेस्टमेंट प्लान (ULIP) लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की एक कैटेगरी है जो बढ़िया रिटर्न देने वाला इन्वेस्टमेंट-कम-सेविंग प्लान है. इसमें लाइफ कवर भी ऑफर किया जाता है. यह एक अच्छा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है. ULIP प्लान का मेन फीचर मार्केट-लिंक्ड रिटर्न होने के कारण इसमें बाजार से जुड़े कई रिस्क फैक्टर शामिल होते हैं. कई इंश्योरेंस कंपनियां ULIP ऑफर करती हैं.
ULIP के चार्जेस
ULIP से कई तरह के चार्ज जुड़े हैं. इन्हें लॉक-इन पीरियड के जरिए समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. अगर ULIP में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो इनके बारे में जानना जरूरी है. यहां मेजर यूलिप चार्जेस दिए गए हैं:
प्रीमियम एलोकेशन चार्जेस
ULIP पॉलिसी जब इश्यू की जाती है तो इंश्योरर द्वारा कई काम किए जाते हैं, जैसे पॉलिसी अंडरराइटिंग, मेडिकल टेस्ट, कमीशन चार्जेस आदि. ये सभी पेमेंट वन-टाइम होते हैं और पहले साल में इन्हें भरना होता है. इंश्योरर उन्हें पहले साल के प्रीमियम से काट लेता है.
एडमिनिस्ट्रेशन चार्जेस
ये चार्जेस आपकी पॉलिसी की सर्विसिंग और मेंटेनेंस के लिए हैं, जैसे पेपर वर्क की कॉस्ट, वर्कफोर्स और इसी तरह के अन्य खर्च. इन्हें मासिक आधार पर काटा जाता है.
मोर्टेलिटी चार्जेस
आपको लाइफ कवर प्रोवाइड करने के लिए मोर्टेलिटी एक्सपेंस चार्जेस वसूले जाते हैं. ये एक्सपेंस उम्र के साथ बदलते हैं और मासिक आधार पर काटे जाते हैं.
फंड मैनेजमेंट चार्जेस
इन्वेस्टर्स द्वारा चुने गए फंड के आधार पर, ULIP प्रीमियम का एक हिस्सा विभिन्न इक्विटी फंड, डेट फंड या दोनों के मिक्स में इन्वेस्ट किया जाता है. इन्वेस्टर्स को हाई रिटर्न ऑफर करने के लिए इन इन्वेस्टमेंट के मैनेजमेंट के लिए फंड मैनेजमेंट चार्ज वसूला जाता है.
स्विचिंग चार्जेस
इन्वेस्टर्स को उस फंड को बदलने की परमीशन है, जहां प्रीमियम हर साल कई बार बिना किसी चार्ज के इन्वेस्ट किया जाता है. फ्री-लिमिट एग्जॉस्ट के बाद, हर स्विच पर नियम और शर्तों के अनुसार चार्ज लगता है.
बंद करने का चार्ज
यदि ULIP प्लान को लॉक-इन पीरियड से पहले सरेंडर किया जाता है, तो प्लान बंद करने पर चार्ज लगाया जाता है. यह फंड वैल्यू के प्रतिशत के रूप में या प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में लिया जाता है.
पार्शियल विड्रॉल चार्जेस
इन्वेस्टर्स के पास पहले 3 सालों के बाद ULIP प्लान से समय से पहले पैसे निकालने का ऑप्शन होता है. हालांकि, अर्ली विद्ड्रॉल पर कुछ पेनल्टी लग सकती हैं.
राइडर चार्ज
राइडर्स बेस लाइफ कवर पर एक एडीशनल प्रोटेक्शन कवर प्रोवाइड करते हैं. राइडर चार्जेस आपके प्रीमियम से काट लिए जाते हैं.
प्रीमियम रीडायरेक्शन चार्जेस
इंश्योरर प्रीमियम रीडायरेक्शन चार्जेस लगाते हैं. ऐसा तब होता है, जब आप फ्यूचर प्रीमियम को मौजूदा फंड स्ट्रक्चर बदले बिना किसी दूसरे कम रिस्क वाले फंड ऑप्शन पर रीडायरेक्ट करते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।