अहमदाबादः NFOs Closing Before Diwali: यदि आप इस दिवाली से पहले अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में कुछ स्कीम्स शामिल करना चाहते हैं, तो कई तरह के प्लान्स उपलब्ध हैं. डेट से लेकर इक्विटी और फिक्स्ड प्लान से लेकर ग्रोथ प्लान के एक्टिव और पैसिव फंड के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरत, रिस्क लेने की क्षमता, निवेश का टार्गेट जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए निवेश कि योजना बना सकते हैं. यहां अक्टूबर से पहले समाप्त हो रहे कुछ NFOs (न्यू फंड ऑफर्स) की बेजिक जानकारी दी हैं.
NFO कि अवधिः 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर स्कीम का प्रकारः क्लोज-एंडेड रेगुलर प्लान केटेगरीः इनकम (डेट – फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान) स्कीम का उद्देश्यः यह स्कीम अपनी योजना की अवधि पर या उससे पहले परिपक्व होने वाली फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के पोर्टफोलियो में निवेश करके आय उत्पन्न करना चाहती है. रिस्कोमीटरः मध्यम बेंचमार्कः CRISIL Medium to Long Term Debt मिनिमम निवेशः 1,000 रूपये फंड मैनेजरः मोहित शर्मा
NFO कि अवधिः 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर स्कीम का प्रकारः ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड केटेगरीः ग्रोथ (इक्विटी – सेक्टोरल – टेकनोलोजी) स्कीम का उद्देश्यः यह स्कीम ट्रैकिंग एरर के अधीन, ऐसे रिटर्न प्रदान करने का प्रयास करती है जो व्यय से पहले, निफ्टी सूचना प्रौद्योगिकी TRI द्वारा दर्शाए गए प्रतिभूतियों के कुल रिटर्न के साथ निकटता से मेल खाते हैं. रिस्कोमीटरः अति उच्च. बेंचमार्कः Nifty IT TRI न्यूनतम निवेशः पहला निवेश 500 रूपये और उसके बाद 100 रुपये के गुणकों में. फंड मैनेजरः केदारनाथ मिराजकर
NFO कि अवधिः 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर स्कीम का प्रकारः ओपन-एंडेड केटेगरीः डायरेक्ट (इक्विटी लार्ज कैप) स्कीम का उद्देश्यः यह स्कीम ट्रैकिंग एरर के अधीन, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स TRI (अंतर्निहित इंडेक्स) के प्रदर्शन के अनुरूप (फीस और व्यय से पहले) रिटर्न उत्पन्न करना चाहती है. रिस्कोमीटरः अति उच्च बेंचमार्कः NIFTY Next 50 Index (TRI) न्यूनतम निवेशः 5,000 रूपये फंड मैनेजरः क्रिशन कुमार डागा
NFO कि अवधिः 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर स्कीम का प्रकारः ओपन-एंडेड इंडेक्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड केटेगरीः रेगुलर – ग्रोथ (इक्विटी – थीमैटिक – कंजंप्शन) स्कीम का उद्देश्यः यह स्कीम उन खर्चों से पहले रिटर्न प्रदान करने का प्रयास करती है जो ट्रैकिंग एरर के अधीन अंतर्निहित सूचकांक के कुल रिटर्न के साथ निकटता से मेल खाते हैं. रिस्कोमीटरः अति उच्च बेंचमार्कः Nifty India Consumption TRI न्यूनतम निवेशः 1,000 रूपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में फंड मैनेजरः कयज़ाद एग्लीम और निशित पटेल
NFO कि अवधिः 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर स्कीम का प्रकारः ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड केटेगरीः ग्रोथ – IDCW, डायरेक्ट (इक्विटी – इंटरनेशनल) स्कीम का उद्देश्यः यह स्कीम NASDAQ-100 इंडेक्स के आधार पर विदेशी ETF और/या इंडेक्स फंड की इकाइयों में निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी प्रशंसा प्रदान करना चाहती है. रिस्कोमीटरः अति उच्च बेंचमार्कः Nasdaq 100 TRI न्यूनतम निवेशः 5,000 रूपये फंड मैनेजरः विनोद भाट
NFO कि अवधिः 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर स्कीम का प्रकारः ओपन-एंडेड केटेगरीः ग्रोथ – रेगुलर (इक्विटी – लार्ज कैप) स्कीम का उद्देश्यः यह स्कीम ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन, ऐसे रिटर्न प्रदान करने का प्रयास करती है, जो खर्चों से पहले, अंतर्निहित इंडेक्स (निफ्टी 50 इक्वल वेट इंडेक्स) के कुल रिटर्न के साथ निकटता से मेल खाते हैं. रिस्कोमीटरः अति उच्च बेंचमार्कः NIFTY 50 Equal Weight TRI न्यूनतम निवेशः 5,000 रूपये फंड मैनेजरः अनिल गेलानी और दिपेश शाह
NFO कि अवधिः 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर स्कीम का प्रकारः ओपन-एंडेड केटेगरीः ग्रोथ – IDCW – डायरेक्ट प्लान (इक्विटी – स्मोल कैप) स्कीम का उद्देश्यः यह स्कीम उन कंपनियों में निवेश करना चाहती है जिनकी प्रतिभूतियां निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में शामिल हैं और ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन हैं, ताकि उपरोक्त इंडेक्स के रिटर्न को प्राप्त करने का प्रयास किया जा सके. रिस्कोमीटरः अति उच्च बेंचमार्कः NIFTY Smallcap 250 TRI न्यूनतम निवेशः 100 रूपये फंड मैनेजरः कयज़ाद एग्लीम और निशित पटेल
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।