म्यूचुअल फंड निवेशक हैं तो आपके पास सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने का सुनहरा मौका है. अगर अभी SIP शुरू करते हैं तो आपको बिना एक्स्ट्रा खर्च के 50 लाख रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस मिलेगा. असल में कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियां अभी भी ये बेहतरीन ऑफर दे रही हैं, जो उन्होंने देश में लॉकडाउन के समय शुरू किया था. जिन SIP में बीमा कवर का भी लाभ दिया जा रहा है उनमें PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, एसआईपी इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सनलाइफ सेंचुरी एसआईपी आदि शामिल हैं. इस दौरान अगर निवेशक इन फंड हाउस के एसआईपी प्लान के साथ निवेश शुरू करते हैं तो उनको बिना मेडिकल जांच के इंश्योरेंस का लाभ मिलना शुरू होगा.
जानिए क्या है ऑफर?
यह एक फ्री इंश्योरेंस कवर है जिसके लिए SIP शुरू करते समय कोई भी विकल्प चुन सकता है. यह ज्यादातर फंड हाउस की सभी इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं पर दिया जा रहा है. अधिकांश फंड हाउस एलिजिबल स्कीम में निवेश करने वाले 18-51 आयु वर्ग के लोगों को एसआईपी बीमा दे रहे हैं. क्योंकि ये ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी है. ऐसे में इसमें किसी तरह के मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है. 55 साल की आयु तक बीमा कवर मान्य है. इसलिए, अगर कोई निवेशक 51 साल की उम्र में 10 साल का एसआईपी शुरू करता है, तो बीमा कवर 55 साल की उम्र तक उपलब्ध होगा. हालांकि कुछ कंपनियां 60 साल की उम्र तक भी ऑफर दे रही हैं.
जानें इस ऑफर की डिटेल
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पहले साल SIP की मंथली रकम का 10 गुना अधिक बीमा कवर मिल रहा है. दूसरे साल SIP की मंथली रकम का 50 गुना और तीसरे साल SIP की मंथली रकम का 100 गुना अधिक कवर मिल रहा है. PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पहले साल SIP की मंथली रकम का 20 गुना अधिक बीमा कवर मिल रहा है. दूसरे साल SIP की मंथली रकम का 75 गुना और तीसरे साल SIP की मंथली रकम का 120 गुना अधिक कवर मिल रहा है.
कम से कम 3 साल का रेगुलर निवेश जरूरी
आपको बता दें कि अगर किसी निवेशक ने एसआईपी के साथ बीमा कवर का लाभ लिया है तो उसे कम से कम 3 साल तक रेगुलर निवेश करना होगा. तीन साल से पहले एसआईपी बंद कर देने पर इंश्योरेंस के तहत मिलने वाला लाभ खत्म हो जाएगा. वहीं, तीन साल तक एसआईपी चलाने के बाद बंद कर देने पर भी उसे इंश्योरेंस का लाभ मिलता रहेगा. हालांकि, निवेश बंद कर देने पर कवर की राशि कम हो जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।