इतनी मिलेगी छूट
स्कीम में डिजिटल तरीके से निवेश करने पर आपको छूट मिलेगी. रिजर्व बैंक डिजिटल सब्सक्रिप्शन पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देता है. प्रति 10 ग्राम पर आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी.
गोल्ड बॉन्ड सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित डाकघरों मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीदे जा सकते हैं.
कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश कर सकते हैं.
बॉन्ड की अवधि 8 वर्ष की है और 5वें वर्ष के बाद आप इससे बाहर निकल सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा है, जो फिजिकल गोल्ड में निवेश नहीं करना चाहते हैं.
बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी किए जाते है. बॉन्ड की गारंटी सरकार पर होती है. सरकार ने वर्ष 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को हर साल 2.5 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलेगा. यह ब्याज छमाही आधार पर मिलेगा. इसे टैक्सपेयर्स के अन्य सोर्स से होने वाली आय के तौर पर जोड़ा जाता है.