Small Savings Schemes Interest Rates: अगर आप शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से बचना चाहते हैं और बिना जोखिम व बेहतर रिटर्न वाले निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स आपके लिये ही हैं. ये योजनाएं सरकार समर्थित होती हैं. इसलिए इनमें जोखिम नहीं के बराबर होता है. इन योजनाओं पर ब्याज दरें सरकार द्वारा हर तिमाही में तय की जाती है. आइए विभिन्न स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों के बारे में जानते हैं.
1. पोस्ट ऑफिस आरडी 5 साल (RD) इस समय ग्राहकों को 5.8 फीसद सालाना ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,00 रुपये प्रति माह है.
2. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 5 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 6.7 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
3. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 3 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 5.5 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
4. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 2 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 5.5 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
5. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 1 साल (TD) इस समय ग्राहकों को 5.5 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
6. पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS) इस समय ग्राहकों को 6.6 फीसद सालाना ब्याज दर प्रदान कर रही है, जिसका भुगतान मासिक आधार पर होता है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
7. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) इस समय ग्राहकों को 7.4 फीसद सालाना ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
8. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) इस समय ग्राहकों को 7.1 फीसद सालाना ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 5,00 रुपये है.
9. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) इस समय ग्राहकों को 7.6 फीसद सालाना ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 250 रुपये है.
10. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) इस समय ग्राहकों को 6.8 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
11. किसान विकास पत्र (KVP) इस समय ग्राहकों को 6.9 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रही है. इस योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है.
12. पोस्ट ऑफिस बचत खाता इस समय ग्राहकों को 4 फीसद ब्याज दर प्रदान कर रहा है. इस खाते को खोलने के लिए न्यूनतम राशि 5,00 रुपये है.
(सोर्स: indiapost.gov.in)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।