Multi-Asset Funds: अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करने से कई प्रकार के जोखिमों से छुटकारा मिलता है और पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई रखने में मदद मिलती है. विभिन्न एसेट क्लास में निवेश का महत्व हम सभी जानते हैं, लेकिन एक आम निवेशक को व्यावहारिक रूप से ऐसा करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. मसलन, किस एसेट क्लास में निवेश करें, कब रीबैलेंसिंग करना है और पुन: संतुलन करते समय टैक्स कैसे कम करें. इसलिए, वास्तव में, बहु-परिसंपत्ति रणनीति को निष्पादित करना आसान नहीं है. इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए, पिछले एक दशक में कई फंड हाउस मल्टी-एसेट फंड की पेशकश कर रहे हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि, शेयर बाजार इस समय नई ऊंचाई पर है, इसलिए असेट अलोकेशन को लेकर निवेशकों को सचेत रहना चाहिए. ऐसे में मल्टी एसेट फंड्स निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प लेकर आता है.
सेबी के नियमों के मुताबिक, मल्टी एसेट फंड को कम से कम 10% का निवेश तीन या ज्यादा असेट क्लास में करना चाहिए. इस कैटेगरी के फंड इक्विटी, डेट, गोल्ड, निवेश रियल इस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) और इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) में निवेश करते हैं. इक्विटी में निवेश से पूंजी को वृद्धि करने का मौका मिलता है, डेट निवेश आपको स्थिर रिटर्न प्रदान करता है, गोल्ड से मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव मिलता है और REITs/InvITs आपको उपज बढ़ाने में मदद करते हैं. इस तरह से, मिक्स एसेट क्लास में निवेश करने से फंड हाउस अन्य कैटेगरी के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं.
म्यूचुअल फंड की मल्टी एसेट कैटेगरी ने पिछले एक साल, दो साल और पांच साल में बेहतरीन रिटर्न दिया है. इसमें सबसे ज्यादा रिटर्न ICICI प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड (ICICI Prudential Multi Asset Fund) का रहा. एक साल में इसने 64.8% का, दो साल में 25.68 और पांच साल में 14.95% का रिटर्न दिया है.
पिछले एक दशक में, फंड का 10 साल का दैनिक रोलिंग रिटर्न 12 प्रतिशत से अधिक रहा है. पांच साल में फंड ने कभी भी नकारात्मक रिटर्न नहीं दिया है. पिछले एक साल में फंड ने अपने बेंचमार्क से 12.6 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है और जब रिटर्न की बात आती है तो यह आंकड़ा 42.7 फीसदी है.
आंकड़ों के मुताबिक, ICICI प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड के अलावा एक्सिस के ट्रिपल एडवांटेज फंड ने एक साल में 41.26% का रिटर्न दिया है. दो साल में इसने 22.23% और पांच साल में 13.34% का रिटर्न दिया है. HDFC मल्टी एसेट फंड ने एक साल में 31.02%, दो साल में 21.01 और पांच साल में 11.11% का रिटर्न दिया है.
SBI मल्टी एसेट फंड ने एक साल में 22.78% का, दो साल में 14.88 और पांच साल में 9.89% रिटर्न दिया है. यूटीआई मल्टी एसेट फंड ने एक साल में 21.11, दो साल में 14.10 और पांच साल में 8.19% रिटर्न दिया है.
एसेट अलोकेशन को लेकर आपके पास एक मिलीजुली रणनीति होनी चाहिए. निवेशकों का एक बैलेंस्ड, ढांचागत पोर्टफोलियो होना चाहिए. एक ऐसा पोर्टफोलियो हो जो अलग-अलग माहौल में अच्छा प्रदर्शन करे. यानी पैसा कई सेक्टर्स और कई स्टॉक में निवेश किया जाए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।