FPI IPO मार्केट में भी निवेश करते हैं जहां पैसा सात दिनों के लिए ब्लॉक हो जाते हैं. यूएस क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ने भी टी+1 सेटलमेंट के लिए एक डिस्कशन पेपर तैयार किया है.’
1 सितंबर से सेबी ने ब्रोकरेज को इक्विटी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग दोनों के लिए कोई अतिरिक्त इंट्राडे लीवरेज (additional intraday leverages) देने से रोक दिया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।