मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शुक्रवार को ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड डेट स्कीमों के लिए स्विंग प्राइसिंग मैकेनिज्म पेश करने के प्रस्ताव पर कमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी है. 19 जुलाई को सेबी ने स्विंग प्राइसिंग लाने के लिए एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया था. इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की गई थी.
सेबी ने एक बयान में कहा है, “ये तय किया गया है कि कमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 25 अगस्त 2021 किया जाए.”
मोटेतौर पर स्विंग प्राइसिंग से मतलब एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें फंड की नेट एसेट वैल्यू एडजस्ट को एडजस्ट किया जाता है ताकि नेट कैपिटल एक्टिविटी से तय होने वाली ट्रांजैक्शन कॉस्ट को निवेशकों को पास किया जा सके.
कंसल्टेशन पेपर में रेगुलेटर ने ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड डेट स्कीमों में स्विंग प्राइसिंग को लागू करने का प्रस्ताव दिया है ताकि इनवेस्टर्स के साथ उचित और पारदर्शी व्यवहार सुनिश्चित किया जा सके. खासतौ पर मार्केट में उतार-चढ़ाव के वक्त ये बेहद अहम है.