सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) सीनियर सिटीजन के बीच सबसे पॉपुलर इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में से एक है. यह एक सरकार समर्थित योजना है, जो टैक्स बेनिफिट के साथ-साथ जीरो-रिस्क और रेगुलर इनकम प्रोवाइड करता है. इस समय SCSS 7.4% एनुअल इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है. यह योजना पूरे भारत में सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है.
SCSS गारंटीड रिटायरमेंट इनकम प्रदान करती है. इस योजना में निवेश के लिए आपको 60 साल की आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए. जो लोग स्वैच्छिक या विशेष स्वैच्छिक योजना के तहत सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके लिए आयु की आवश्यकता 55 वर्ष है. इसके अलावा जो लोग रक्षा सेवाओं (नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों के अलावा) से सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके लिए कुछ शर्तों के साथ निवेश के लिए आयु 50 वर्ष है.
भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, SCSS में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये और अधिकतम निवेश 15 लाख रुपये किये जा सकते हैं. इस योजना की अवधि 5 साल की है. इसे 3 साल और बढ़ाया जा सकता है. इस योजना में खाता एकल या ज्वाइंट (पति/पत्नी के साथ) खोला जा सकता है.
डिपॉजिट अमाउंट
यह अकाउंट व्यक्तिगत रूप में या केवल पति या पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) अकाउंट खोलने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है. निवेश की अधिकतम सीमा व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से 15 लाख रुपये है.
समयावधि
SCSS की मैच्योरिटी 5 साल की होती है. लेकिन अकाउंट को आगे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. अकाउंट मैच्योरिटी के एक साल के भीतर बढ़ाया जा सकता है.
प्रीमैच्योर क्लोजर
अकाउंट खोलने के बाद किसी भी समय प्रीमैच्योरली बंद किए जा सकते हैं. यदि अकाउंट एक साल से पहले बंद हो जाता है, तो कोई भी इंटरेस्ट नहीं दिया जाएगा और यदि कोई इंटरेस्ट अकाउंट में पे किया गया है तो उसे प्रिंसिपल से वसूला किया जाएगा. दो साल बाद लेकिन पांच साल से पहले अकाउंट बंद करने की स्थिति में, प्रिंसिपल अमाउंट से 1% के बराबर अमाउंट काटा जाएगा.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
60 साल की उम्र के सीनियर सिटीजन के अलावा 55 साल से अधिक और 60 साल से कम उम्र के रिटायर्ड एंप्लॉई भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते निवेश रिटायरमेंट बेनिफिट मिलने के 1 महीने के भीतर किया गया हो. डिफेंस एंप्लॉई के लिए आयु सीमा 50 साल से ज्यादा और 60 साल से कम है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।