हर पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छे से अच्छा भविष्य देने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वह अच्छे इंवेस्टमेंट प्लान और सेविंग करने के तरीके तलाशते रहते हैं. जिससे की भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी से उनको बचा सके. आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए एसबीआई (SBI) बैंक ने दो खास स्कीम को शुरू किया है. SBI ने इन स्कीम को छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इन दोनों स्कीम का नाम है ‘पहला कदम, पहली उड़ान’. इन स्कीम में 1 से 10 साल के बच्चों को अलग सुविधाएं मिल रही हैं तो वहीं, 10 साल अधिक उम्र का बच्चों को अलग सुविधाएं दी जा रही हैं.
पहला कदम
इस अकांउट की खासियत यह है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. मोबाइल बैकिंग की सुविधा के साथ इस अकाउंट पर ATM भी दिया जाएगा. इसके जरिए सभी प्रकार के बिल भी भरे जा सकेंगे. इस अकाउंट से हर दिन 5,000 रुपये निकाले जा सकेंगे. वहीं अकाउंट होल्डर को एक्सीडेंटल कवर भी मिलेगा.
पहली उड़ान
10 से ज्यादा उम्र के वो बच्चे जो अपनी साइन कर सकते हैं . वे सभी इस स्कीम के तहत अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. 18 साल से ज्यादा के लोग इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं. इस खाते पर एटीएम के साथ-साथ चेकबुक की भी सुविधा मिलती है. अकाउंट होल्डर 5,000 रुपये हर दिन निकाल सकता है. वहीं, 2000 रुपये दूसरों को भेजने की छूट रहती है.
इन खातों पर मिल रही हैं खास सुविधाएं
इन अकाउंट में आप अधिकतम 10 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. इन अकाउंट में अकाउंट होल्डर का मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा. इन खातों के लिए स्पेशल चेक बुक जारी होगी, जिनमें 10 चेक होंगे. वहीं नाबालिग साइन कर सकता है, तो उसके नाम पर चेक बुक जारी होगी. ऐसा न होने पर उसके पेरेंट्स के नाम पर जारी की जाएगी.
Published - July 25, 2021, 07:44 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।