Retirement Scheme: किसे रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी की चिंता नहीं होती है. क्योंकि हर कोई मजे से जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहता है. मगर, इसके लिए पर्याप्त फंड की जरूरत होती है. ऐसे में जरूरी है कि आज से ही निवेश करना शुरू कर दें. इसलिए निवेश के उन साधनों पर गौर करें, जो अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. यहां आज हम आपके लिए ऐसी योजनाओं (Retirement Scheme) की जानकारियां लेकर आए हैं, जिनमें आप निवेश कर चिंतामुक्त हो सकते हैं. अटल पेंशन योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और प्रधानमंत्री वय वंदना ऐसी ही स्कीमों में शामिल हैं.
अटल पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा.
उसके बाद आवेदक की 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
अगर कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उन्हे 210 रुपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है, तो उन्हें 297 से लेकर 1,454 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा.
योजना के माध्यम से 1000 से लेकर 5000 रुपये की पेंशन प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आवेदक के निवेश के अनुसार प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत अब ग्राहकों को कर लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का शुभारम्भ 4 मई 2017 को भारत भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया गया है. यह एक पेंशन स्कीम है.
इस योजना के अंतर्गत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 10 वर्षो तक 8 % का ब्याज मिलेगा अगर वह वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8 .3 % का ब्याज मिलेगा.
इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी, जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रुपये कर दिया गया है इसके साथ ही इस PMVVY Scheme 2021 में निवेश करने की समय सीमा पहले 3 मई 2018 थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है.
पेंशन की पहली किश्त रकम जमा करने के 1 साल ,6 महीने ,3 महीने ,1 महीने बाद मिलेगी. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा ऑप्शन चुनते हैं. ऑनलाइन आवेदन आप LIC की Official Website पर जाकर तथा ऑफलाइन आवेदन LIC की ब्रांच पर जाकर कर सकते हैं.
यह सरकार की ओर से समर्थित स्कीम है जिसमें 60 साल से ऊपर के लोगों को फायदा मिलता है. इसमें सिंगल या जॉइंट आधार पर स्कीम ले सकते हैं.
यह स्कीम 5 साल के लिए ले सकते हैं. जो लोग 55 से 60 के बीच हैं, रिटायर हो गए हैं या वीआरएस ले ली है, वे इस योजना के पात्र माने जाते हैं.
जाइंट में यह सेविंग स्कीम पति/पत्नी के साथ शुरू कर सकते हैं. खाता खोलते वक्त नॉमिनी का नाम देने का प्रावधान है, बाद में भी नाम जोड़ सकते हैं. अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं, न्यूनतम 1 हजार रुपये जमा कर सकते हैं.
1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है. 5 साल की स्कीम में मिलने वाला ब्याज चक्रवृद्धि के तौर पर जुड़ता है और हर तिमाही सेविंग अकाउंट में जमा होता है.
बीच में भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन कुछ शर्तें हैं. एक साल से पहले खाता बंद करेंगे तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा. अगर ब्याज मिल गया है तो उसकी वसूली होगी. एक साल बाद पैसा निकालते हैं तो 1.5 परसेंट की कटौती होगी. दो साल पर यह कटौती 1 परसेंट तक होती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।