अपने लक्ष्य स्पष्ट रखें: अपनी मेहनत की सारी कमाई निवेश करने का विकल्प चुनने से पहले, अपने आप से ये सवाल जरूर पूछें, निवेश के इस तरीके को खास तौर पर क्यों चुनें? क्या कोई खास लक्ष्य है जिसे मैं पाने का प्रयास कर रहा हूं? एक निश्चित अवधि के बाद मुझे कितना रिटर्न मिलेगा? दूसरे विकल्पों के बारे में सोचा? निवेश का निर्णय लेने से पहले ये सवाल जरूरी हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (Reliance New Energy Solar Ltd) पॉल्सन एंड कंपनी (Paulson & Co), इंक के बिलगेट्स और कुछ अन्य दिग्गज निवेशक के साथ Ambri Inc में 144 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे. अंबरी इंक पावर ग्रिड के लिए बैटरियां बनाती है.
आरएनईएसएल ने बयान में कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में वह 14.4 करोड़ डॉलर में से पांच करोड़ डॉलर का निवेश (Investment) करेगी. अंबरी इस राशि का इस्तेमाल विनिर्माण कारखाना बनाने तथा प्रौद्योगिकी के व्यावसायीकरण के लिए करेगी. इस निवेश से आरएनईएसएल को अंबरी के 4.23 करोड़ तरजीही शेयर मिलेंगे. जून में मुकेश अंबानी ने स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी.
एजीएम में मुकेश अंबानी ने किया था ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने 44वीं एजीएम में इस बात का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कंपनी अपने environment-friendly initiatives के तहत 4 गीगा फैक्ट्रर लगाएगी. इसके अलावा 2021 में कंपनी की NEW ENERGY BIZ लॉन्च करने की योजना है जिसमें RIL की लीडरशिप होगी. इस योजना के तहत कंपनी धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की भी स्थापना करेगी, जिसके तहत 4 फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी.