IMAGE: PIXABAY, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस वित्त वर्ष की दूसरी यानी अगस्त-नवंबर की किस्त के तहत 10.27 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंच चुकी है. योजना के तहत अब तक 12.14 करोड़ किसान परिवार जुड़ चुके हैं.
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत अगर किसान 4000 रुपये चाहते हैं, तो आपके पास शानदार मौका है, लेकिन यह काम आपको गुरुवार तक करना होगा. बता दें कि योजना के तहत 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. क्योंकि अगली किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो अक्टूबर या नवंबर महीने में 2000 रुपये खाते में आ जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. यानी अगर आप 4000 रुपये पाना चाहते हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक का बेहतरीन मौका है.
इसे जानें
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार अब तक 9 किस्तों में पैसे जारी कर चुकी है और 10वीं किस्त जल्द ही जारी करने वाली है.
एक आंकड़े के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस वित्त वर्ष की दूसरी यानी अगस्त-नवंबर की किस्त के तहत 10.27 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंच चुकी है. योजना के तहत अब तक 12.14 करोड़ किसान परिवार जुड़ चुके हैं.
ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं.
मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद.
ये लोग स्कीम से बाहर माने जाएंगे. भले ही वो किसानी भी करते हों.
केंद्र या राज्य सरकार के अधिकारी इससे बाहर रहेंगे.
पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर भुगतान करने वाले किसानों को फायदा नहीं मिलेगा.
10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी लाभ नहीं.
पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील और आर्किटेक्ट योजना से बाहर होंगे.