पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सोमवार को कहा कि सितंबर अंत तक तमाम पेंशन स्कीमों (pension schemes) के सब्सक्राइबर्स (subscribers) की संख्या 24 प्रतिशत बढ़कर 4.63 करोड़ पहुंच गई. सालभर पहले के इसी माह में इनकी कुल संख्या 3.74 करोड़ थी.
PFRDA के तहत रेगुलेट होने वाली पेंशन योजनाओं के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 सितंबर, 2021 तक बढ़कर 6,67,379 करोड़ रुपये हो गए. ये सितंबर 2020 के अंत तक 4,94,930 करोड़ रुपये के थे. यानी, इनमें 34.84 प्रतिशत की सालाना बढ़त हुई है.
PFRDA दो पेंशन स्कीम – नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System – NPS) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana – APY) का संचालन करती है. अथॉरिटी के आंकड़ों के मुताबिक, APY के तहत सब्सक्राइबर्स की संख्या 30 सितंबर तक 32.13 फीसदी बढ़कर 312.94 लाख पहुंच गई.
APY के लिए बड़ा लक्ष्य
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने APY के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सब्सक्राइबर्स की संख्या एक करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वित्त वर्ष 2021 के दौरान योजना के तहत कुल 79.1 लाख एनरोलमेंट हुए थे.
अटल पेंशन योजना एक सरकारी वोलेंटरी स्कीम है, जिसका मकसद बुजुर्गों को इनकम सिक्योरिटी देना है. यह सुरक्षा उन्हें मिनिमम अश्योर्ड पेंशन के रूप में मिलती है. निवेशक ने कितने पैसे इसमें लगाए, उसके आधार पर उन्हें रिटायर होने पर प्रति माह हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की पेंशन दी जाती है. तय निवेश और लाभ वाली APY से 10 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलता है.