PF Balance: एम्प्लाई प्रॉविडेंट फंड (EPF), रिटायरमेंट सेविंग स्कीम होती है, जो कि संगठित क्षेत्र से संबंधित है. इसमें कर्मचारी और उसकी नियोक्ता कंपनी दोनों योगदान देती हैं. इसका प्रबंधन EPFO द्वारा किया जाता है और प्रत्येक वर्ष इसके लिए ब्याज दरों की घोषणा की जाती है. बीते कुछ वर्षों के दौरान, EPFO ने कई ऐसे बदलाव किए हैं, जिनके जरिए इसके सदस्य अपनी पीएफ फंड से संबंधित जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अब ऑनलाइन अपना EPF बैलेंस देखा जा सकता है. इसके लिए आप EPFO की वेबसाइट, Umang app, SMS या रजिस्टर्ड मोबाइल द्वारा मिस्ड कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आप अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इस बेवसाइट पर जा सकते हैं-
https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php
इसके बाद स्क्रीन की दाईं ओर E-passbook पर क्लिक करें. आप मेंबर पासबुक पर भी क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद यह यूआरएल खुल जाएगा. https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
इसके बाद अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
फिर कैप्चा कोड दर्ज करें
इसके बाद लॉग-इन पर क्लिक करें और अब आपको मेंबर आईडी के एक पेज दिखने लगेगा
मेंबर आईडी का चयन करें, इसके बाद आपको पासबुक ऑप्शन दिखेगा
पासबुक पर क्लिक करने पर आपको बैलेंस दिख जाएगा
मोबाइल फोन पर उमंग एप का इस्तेमाल करते हुए भी EPF बैलेंस देखा जा सकता है. यह एप विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है.
इसमें EPF पासबुक देखा जा सकता है, क्लेम किया जा सकता है और इसकी ट्रैकिंग भी की जा सकती है. इसके लिए फोन नंबर और UAN का इस्तेमाल करते हुए पूरा रजिस्ट्रेजन किया जाता है.
आप बिना UAN के भी SMS द्वारा अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. आपको EPFPHO UAN ENG टाइप कर इसे 7738299899 पर मैसेज भेजना होता है.
‘ENG’, चाही गई भाषा को दर्शाता है. यदि आपको गुजराती में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN GUJ टाइप करना होगा. यह सुविधा दस भाषाओं में उपलब्ध है.
इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, गुजराती, तमिल, मलयालम, तेलगु और बंगाली शामिल हैं.
UAN पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है. आपको केवल 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होता है.
ध्यान रहे कि आपका UAN, बैंक खाता, आधार और पैन नंबर से कनेक्ट हो. इसकी सीडिंग आप अपनी कंपनी के एचआर विभाग के द्वारा करा सकते हैं.
यदि आप फंड से पैसा निकालना चाहते हैं तो आप एक आवेदन सब्मिट कर सकते हैं. ऐसा ऑनलाइन भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आधार नंबर से UAN का जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।