NPS or Atal Pension:नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना ( NPS or Atal Pension). पेंशन योजनाओं के लिहाज से दोनों ही चर्चित नाम हैं. इसलिए लोग अक्सर गफलत में पड़ जाते हैं. यहां आज हम आपकों दोनों में अंतर बताने जा रहे हैं. इसे देखने के बाद आप रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते हैं.
अटल पेंशन योजना
अगर आप 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन पाना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना आपके लिए बेहतर विकल्प है. केंद्र सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी.
इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है. 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकता है.
इसमें इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. अटल पेंशन योजना में आप रोजाना 7 रुपये बचाकर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं. किसी भी निवेश योजना की तरह अटल पेंशन योजना में भी आप जितनी जल्दी जुड़ेंगे आपको उतने ही कम पैसे जमा करने होंगे.
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
रिटायर होने के बाद इसी पैसे से सरकार पेंशन देती है. रिटायर होने पर या 60 वर्ष की आयु के होने पर खाता बंद करने का विकल्प होता है.
खाता बंद करते समय एक मुश्त या जरूरत के हिसाब से रुपया भी निकाला जा सकता है. बचे हुए पैसे से एक वार्षिकी उत्पाद (annuity plan) खरीदना पड़ता है.
ध्यान दें पूरी राशि का इस्तेमाल भी एन्युटी प्लान भी खरीद सकते हैं. एन्युटी प्लान (वार्षिकी) क्या के तहत एक बीमा कंपनी को एक मुश्त पैसा दिया जाता है और इसके बदले वह कंपनी पूरी ज़िन्दगी पेंशन देनी की व्यवस्था करती है.
इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि अगर इस खाते में 10 लाख रुपये हैं और उस समय ब्याज 6 प्रतिशत है. कंपनी 10 लाख रुपये लेकर आपको आजीवन हर वर्ष 60,000 (10 लाख X 6%) रुपये देगी. अगर मासिक आय का विकल्प चुना जाता है, तब हर महीने 5,000 रुपये मिलेंगे.