Muthoot fincorp NCD: मुथूट पप्पाचन ग्रुप की लीडिंग कंपनी Muthoot fincorp ने अपने NCD पर निवेशकों को प्रति वर्ष 8.57% से 10.19% तक ब्याज देने का ऐलान किया है. जुलाई 2014 के बाद से कंपनी की ओर से यह 11वां डेट ऑफर है. इससे पहले कंपनी के द्वारा आखिरी ऑफर अप्रैल 2021 में आया था. यह इश्यू 30 सितंबर, 2021 से खुल चुका है और निवेशक 26 अक्टूबर, 2021 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मुथूट फिनकॉर्प रिटेल लोन प्रोडक्ट्स प्रदान करता है, जिसमें मुख्य रूप से गोल्ड लोन शामिल हैं. मुथूट फिनकॉर्प एक प्रमुख गोल्ड लोन प्लेयर है, जिसके गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में 31 मार्च, 2021 तक लगभग 36.67 लाख लोन एकाउंट्स शामिल थे.
30 जून, 2021 तक, कंपनी की 24 राज्यों में स्थित 3,659 ब्रांचेज थी, जिनमें 16,855 कर्मचारी कार्यरत थे.
NCD एक डिबेंचर हैं, जिसके मैच्योरिटी के समय इक्विटी शेयरों में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है. इन NCD डिबेंचर को सुरक्षित और असुरक्षित के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
सुरक्षित NCD को लिक्विडेशन के समय असुरक्षित NCD की तुलना में फायदा होता है, लेकिन यह असुरक्षित NCD की तुलना में कम ब्याज दरें प्रदान करते हैं.
मासिक या क्युमुलेटिव इंटरेस्ट पेमेंट के विकल्पों के साथ 27 से 87 महीनों के कार्यकाल वाले NCD की 9 श्रृंखलाएं हैं. 200 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के साथ NCD का फेस वैल्यू 1,000 रुपये है, जिसमें ग्रीनशू विकल्प 200 करोड़ रुपये के ओवरसब्सक्रिप्शन को बनाए रखने के लिए है.
कंपनी का मुख्य व्यवसाय गोल्ड लोन का डिस्बर्समेंट करना है, जो आमतौर पर सोने के आभूषणों की गिरवी द्वारा सुरक्षित छोटे-टिकट वाले लोन होते हैं.
31 मार्च, 2021 तक, कंपनी के पास लगभग 36.67 लाख गोल्ड लोन अकाउंट थे, जिसमें कुल मिलाकर 18,057.13 करोड़ रुपये थे, इसमें टोटल गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 96.62% शामिल था.
फाइनेंशियल ईयर 2021 के लिए, वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2019 में गोल्ड लोन व्यवसाय का रेवनु क्रमशः 93.60% और 84.37% था और साथ ही टोटल इनकम का 82.86% स्टैंडअलोन आधार पर था।
इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2021, 2020 और 2019 के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट क्रमशः 397.2 करोड़, 257.9 करोड़ और 372.6 करोड़ रुपये था.
इस ऑफर को CRISIL द्वारा CRISIL/A+ स्टेबल का दर्जा दिया गया है. NCD का लीड मैनेजर एसएमसी कैपिटल्स लिमिटेड है. साथ ही इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज इश्यू का रजिस्ट्रार और वर्धमान ट्रस्टीशिप डिबेंचर ट्रस्टी है.
NCD को बीएसई पर लिस्ट किया जाएगा और निवेशक NCD के लिए केवल डीमैट रूप में आवेदन कर सकते हैं.
इंट्रेस्ट इनकम पर निवेशक पर लागू दरों पर “अन्य सोर्स ऑफ़ इनकम ” के रूप में टैक्स लगाया जाएगा.
अगर खरीदने के एक साल के अंदर मैच्योरिटी से पहले बेचा जाता है, तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है, वहीं अगर एक साल के बाद बेचा जाता है, तो इंडेक्सेशन के साथ 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाया जाता है.
NCD 9.75% तक की उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं, जिसमें यील्ड वर्किंग आउट 10.2% होता है.
CRISIL द्वारा A+ की क्रेडिट रेटिंग को ध्यान में रखते हुए हाई रिस्क लेने वाले निवेशक पोस्ट-टैक्स रिटर्न पर विचार करने के बाद रिटर्न के नजरिए से निवेश कर सकते हैं. असुरक्षित NCD से बचा जा सकता है क्योंकि उनमें अधिक जोखिम होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।