Money9 Helpline: देश में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों का असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है. कई लोगों की सैलरी में कटौती भी हुई है. लोग परेशान हैं. ऐसे में फाइनेंशियल एडवाइजर इस पर जोर दे रहे हैं कि कहीं निवेश करने से पहले किसी मुश्किल वक्त के लिए पहले आप 6 महीने के खर्च के बराबर का पैसा जरूर जमा कर लें.
इमरजेंसी फंड बनाने के लिए टिप्स से लेकर इंश्योरेंस क्लेम हासिल करने की प्रक्रिया और आपके निवेश को रिन्यू कराने तक, मनी9 हेल्पलाइन (Money9 Helpline) की एक कोशिश है कि इस समय हम आपके साथ रहें और आपकी हर मुमकिन मदद करें.
हमारे साथ हर क्षेत्र के एक्सपर्ट जुड़ते हैं जो आपके सवालों और उलझनों को हल करते हैं. आप भी अपने सवाल हमारे लाइव प्रोग्राम में पूछ सकते हैं. हमें अपने सवाल +91-9311121874 पर व्हॉट्सऐप करें.
सवाल: कोरोना की वजह से सैलरी में से मुश्किल से 3 से 4 हजार रुपये की बचत हो रही है. क्या इस पूरी रकम को SIP के जरिए निवेश करना चाहिए या पोस्ट ऑफिस या बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट करनी चाहिए?
जवाब: AmitKukreja.com के फाउंडर और फाइनेंशियल एडवाइजर अमित कुकरेजा के मुताबिक, फिलहाल इस पैसे को बचाएं और सुरक्षित निवेश करें. अभी आप जोखिम ना लें, इस पैसे को रेकरिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करें. इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है कि किसी मुश्किल की घड़ी के लिए आप 6 महीने के खर्च के बराबर का पैसा जमा करें.
सवाल: मेरे पास बचत के 1 लाख रुपये हैं. मैं अगले साल विदेश में घूमने जाना चाहता हूं जिसके लिए 2.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. मैं 2 लाख जमा कर सकता हूं, लेकिन कहां निवेश करूं जिससे 50 हजार रुपये की भरपाई हो जाए.
जवाब: फाइनेंशियल एडवाइजर अमित कुकरेजा के मुताबिक, इतनी छोटी अवधि में 50,000 रुपये का गैप पूरा करना मुश्किल है. छोटी अवधि होने की वजह से इक्विटी मार्केट में निवेश करना सही नहीं है. इक्विटी मार्केट में जोखिम ज्यादा है. लक्ष्य की रकम को घटाना पड़ सकता है. रिस्क ना लें. 6-7 फीसदी के रिटर्न के लिए डेट फंड्स में निवेश करें. अगर महामारी जैसा कोई और संकट आता है और ट्रिप कैंसल हो जाती है तो भी इस रकम पर टैक्स के फायदे भी होंगे.
सवाल: मैं 5 साल के लिए फार्मा फंड में हर महीने 1000 रुपये का SIP शुरू करना चाहता हूं. यह एक अच्छा विकल्प है या नहीं? मैं पहले से ही 5 साल की अवधि के लिए फार्मा फंड में 1000 रुपये का SIP निवेश कर रहा हूं. वहीं, 3 साल के लिए मोतीलाल ओसवाल मिडकैप में 5000 रुपये का SIP और 2 साल के लिए कोटक फ्लेक्सिकैप में 4000 रुपए का निवेश कर रहा हूं.
जवाब: फाइनेंशियल प्लानर पूनम रूंगटा के मुताबिक, महामारी के कारण लोगों को रुझान फार्मा सेक्टर की तरफ बढ़ा है, लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि बाजार का नेचर अस्थिर है और जब आप निवेश करते हैं तो आपको हमेशा लंबी अवधि के लाभ के बारे में सोचना चाहिए. रुझानों या बाजार की लहरों से प्रभावित न हों, धैर्य रखें और अपनी जोखिम क्षमता को समझें. निवेश करने के लिए पहले अपना लक्ष्य समझना जरूरी है और आपका अपना समय सीमा क्या है. आप अपने निवेश का एक भाग निवेश कर सकते हैं. उदाहरण के लिए इस सेक्टर में आपके बजट का 10% होना चाहिए.
सवाल: जिन फंडों में मैंने निवेश किया है वे आदित्य बिड़ला स्मॉल-कैप और निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप हैं. क्या मुझे बाजार में भारी गिरावट होने पर भी उन्हें रखना चाहिए या नुकसान होने से पहले ही बेच देना चाहिए?
जवाब: फाइनेंशियल प्लानर पूनम रूंगटा के मुताबिक, आपको सुझाव रहेगा कि आप अपने निवेश पर अपनी पकड़ बनाए रखें, क्योंकि होल्डिंग टेन्योर के दौरान मार्केट के डिप होने से आपकी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ती है. यह आपकी यूनिट को बढ़ाएगा और आपके औसत में सुधार करेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।