सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम 2021-22 सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जुलाई, 2021 तक खुली है. SGB स्कीम 2021-22 की चौथी किस्त के लिए इश्यू प्राइस 4,807 रुपये प्रति ग्राम गोल्ड तय किया गया है. सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने वालों और डिजिटल मोड के जरिए आवेदन के लिए भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. कर्ज देने वाले देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस योजना में निवेश करने के लिए एक निवेशक को 6 कारण दिए हैं. SBI ने ट्वीट किया “गोल्ड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं? सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के 6 सुनहरे कारण यहां दिए गए हैं”
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के ये छह कारण हैं
– सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने अर्ध-वार्षिक देय 2.50% प्रति वर्ष के रिटर्न का आश्वासन दिया है.
– बांड की रिलीज पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं है
– उन्हें लोन के लिए गिरवी रखने के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
– सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक्सचेंजों पर ट्रेड कर सकते हैं.
– सुरक्षित हैं और फिजिकल गोल्ड की तरह उन्हें संभालना मुश्किल नहीं है.
– गोल्ड की तरह इसपर कोई GST और कोई मेकिंग चार्ज नहीं लगता है.
ऑनलाइन खरीदें
SBI ग्राहक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 में ई-सेवाओं के तहत http://onlinesbi.com पर निवेश कर सकते हैं.
राशि अकाउंट से काट ली जाएगी और ग्राहक/निवेशक को तुरंत ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
SGB योजना
नवंबर 2015 में, फिजिकल सोने की मांग को कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से को फाइनेंशियल सेविंग में शिफ्ट करने के उद्देश्य से योजना शुरू की गई थी.
बांड 1 ग्राम गोल्ड के मल्टीपल के रूप में उपलब्ध हैं. बांड की अवधि 8 साल है और पांचवें वर्ष के बाद बाहर निकलने के विकल्प पर अगले ब्याज भुगतान की तारीखों पर प्रयोग किया जाएगा.
न्यूनतम निवेश 1 ग्राम गोल्ड है. हर वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) में इंडीविजुअल के लिए सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और इसी तरह की संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है.
Published - July 15, 2021, 01:53 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।