Mutual Fund: आप कम जोखिम में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं? कुछ पैसा कम समय के टारगेट के लिए और कुछ लंबे समय के लिए रखना चाहते हैं तो ऐसे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. म्यूचुअल फंड में आप जब चाहें तब निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) आपकी मेहनत से की हुई कमाई को बढ़ाने का बहुत ही शानदार तरीका है. जो लोग शेयर बाजार में निवेश के बारे में बहुत नहीं जानते, उनके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का अच्छा विकल्प है.
निवेश से पहले लक्ष्य तय करें
किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को सेलेक्ट करते समय आपके वित्तीय लक्ष्य मायने रखते हैं. इसलिए, सबसे पहले अपने वित्तीय लक्ष्यों की पहचान करें. आपके वित्तीय लक्ष्य या तो शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म या लॉन्ग-टर्म हो सकते हैं.
निवेशक को सबसे पहले निवेश सूची तैयार कर लेनी चाहिए कि उसे कहां और कितने पैसे निवेश करने हैं. इस प्रक्रिया को ऐसेट एलोकेशन कहते हैं. एसेट एलोकेशन वो तरीका है जो ये निर्धारित करता है कि आप अपने पैसे को विभिन्न निवेशों में कैसे लगाएं जिसमें संपत्ति के सभी वर्गों का उचित मिश्रण हो.
एक आम गलती जो निवेशकों से होती है, वह यह कि वे छोटी अवधि के लिए निवेश करते हैं. जितनी लंबी अवधि के लिए आप निवेश में बने रहेंगे, आपके निवेश की वैल्यू भी उतनी ही ज्यादा होगी.
जोखिम उठाने की क्षमता
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को चुनते समय अपने आप से अपनी जोखिम को सहन करने की अपनी क्षमता के बारे में पूछें. जोखिम उठाने की अपनी क्षमता की पहचान करने से आपको अपनी पसंद को स्ट्रीमलाइन करने में मदद मिलेगी. वास्तविकता यह है कि हर व्यक्ति की परिस्थितियों और वित्तीय हालत अलग-अलग होते हैं.
एसेट एलोकेशन को समझने के लिए आपको जैसे-आयु, व्यवसाय, आप पर निर्भर परिवार के सदस्यों की संख्या आदि की जानकारी होनी चाहिए. आप जितने युवा हैं उतने ही जोखिम भरे निवेश रख सकते हैं जिनसे आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
म्यूचुअल फंड का परफार्मेंस
निवेश करने के बाद घर बैठने और उसे भूलने जैसी लापरवाही न करें. इसके लिए जरूरी है कि पता करते रहें कि आपका निवेश कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?
इस तरह की जानकारी के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) मासिक और त्रैमासिक फैक्ट शीट और न्यूजलैटर प्रकाशित होते हैं जिनमें पोर्टफोलियो की जानकारी, फंड मैनेजर द्वारा प्रबंधित योजनाओं और उनके प्रदर्शन आंकड़ों की रिपोर्ट प्रकाशित होती है. आप चुने गए म्यूचुअल फंड का आकलन इसके पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर कर सकते हैं.
खर्च का और टैक्स के बारे में जानकारी
खर्च का अनुपात वह राशि है जिसे फंड हाउस द्वारा किसी भी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम को मैनेज करने के की गई विभिन्न लागतों को निवेशकों से चार्ज किया जाता है.
इसके अलावा, लॉन्ग और शॉर्ट-टर्म केपिटल गेन्स टैक्स के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. रिटर्न की गणना हमेशा टैक्स लाइबिलिटी के संदर्भ में की जानी चाहिए. टैक्स रेट, म्यूचुअल फंड की श्रेणी और निवेश अवधि पर निर्भर करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।