अगर आप कहीं एकमुश्त पैसे जमा करने के बारे में सोच रहे हैं तो SBI Annuity Deposit Scheme पर विचार कर सकते हैं. इस स्कीम से आप घर बैठे लॉकडाउन जैसी सिचुएशन में भी मोटी कमाई कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि 1000 रूपए है यानि 1000 रूपए की राशि के साथ आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा तय नही की गई है. इस स्कीम में पैसा लगाने पर निवेशक को हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होती है .
एसबीआई की इस योजना के तहत जमाकर्ता को एक बार एकमुश्त राशि जमा करनी होती है, इसके बाद उसे यह राशि एक निर्धारित समय पर ईएमआई (मासिक किश्त) के रूप में मिलती है. जमाकर्ता को मूलधन के साथ-साथ इस पर ब्याज भी दिया जाता है. यह ब्याज खाते में बची राशि पर हर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर पर कैलकुलेट किया जाता है. इस योजना का हिस्सा कोई भी भारतीय नागरिक बन सकता है और एकल या संयुक्त तौर पर भी योजना के हिस्सा बन सकते हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश
स्कीम के तहत आप 36 महीना, 60 महीना, 54 महीना या 120 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं. मिनिमम रकम हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको हर महीने 60 साल की उम्र तक 5,000 रूपए की मंथली इनकम होती रहे तो आपको बैंक से इसके लिए निवेश करने वाली रकम जाननी होगी. आपकी मासिक इनकम ( MONTHLY INCOME ) आपके पैसे जमा करने की अवधि और मूलधन पर निर्भर करेगी, इसके साथ ही ध्यान रखें कि आपकी जमा रकम 25000 से कम नहीं होनी चाहिए.
एसबीआई की इस स्कीम के तहत आपको अपनी जमा रकम का 75 फीसदी ओवरड्राफ्ट के जरिए निकालने की सुविधा होती है. इसके अलावा इतनी ही राशि आप लोन के रूप में भी ले सकते हैं.
इस स्कीम को दूसरे ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर, TDS के नियम एफडी ( FIXED DEPOSIT ) जैसे ही होंगे
इस स्कीम के तहत डिपॉजिट करने पर आप किसी और को भी नॉमिनी बना सकते हैं. बैंक के मुताबिक अगर खाताधारक की मृत्यु मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को पैसे निकालने की इजाजत होती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि बालिग नाबालिग, व्यक्तिगत या ज्वाइंट अकाउंट ( joint Account ) खोल सकते हैं.
टर्म डिपॉजिट के मुताबिक इस योजना में प्री-मेच्योर पेनाल्टी लगती है.
टर्म डिपॉजिट्स की ब्याज दरें इस योजना पर भी लागू होती है. एसबीआई स्टॉफ और एसबीआई पेंशनर्स को 1 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.
एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा और अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं आता है तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।