Investment in Gold: अगर आप सोने में निवेश करने की इच्छा रखते हैं, तो इसके लिए यह सबसे सही समय है. इस समय सोने की कीमतें चार महीने के निचले स्तर पर हैं और लॉन्ग टर्म के लिए सोने में काफी सकारात्मक रुख है. एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर की डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार को 46,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. केडिया एडवाइजरी के सीईओ अजय केडिया के अनुसार, अगर निवेशक महीने-दो महीने के लिए देख रहे हैं, तो उन्हें गोल्ड से दूर रहना चाहिए. वहीं, अगर आप ढेड-दो साल की अवधि के लिए देख रहे हैं, तो सोने में निवेश का यह सही समय है.
केडिया ने कहा, “अगले ढेड-दो साल में सोना 40,000 से 55,000 की रेंज में रहेगा. खरीदारी के लिए 45,000 से 46,000 का स्तर काफी अच्छा है. छह महीने में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और साल भर में 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दिखाई देगा.” सोने को ग्राहक भौतिक रूप के अलावा भी कई तरह से खरीद सकते हैं. आइए सोने में निवेश के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानते हैं.
फिजिकल गोल्ड (Physical Gold)
ग्राहक किसी भी ज्वैलर की शॉप में जाकर फिजिकल गोल्ड खरीद सकते हैं. सोने की शुद्धता के लिए ग्राहक को सरकार द्वारा तय मानकों का ध्यान रखना चाहिए. फिजिकल गोल्ड खरीदने का एक नुकसान यह है कि इसके चोरी होने का डर लगा रहता हैं. वहीं, अगर आप इसे बैंक लॉकर में रखते हो, तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा. देश में अधिकांश लोग फिजिकल गोल्ड ही खरीदना पसंद करते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इसलिए इनकी सॉवरेन गारंटी होती है. Sovereign Gold Bond का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह प्रारंभिक निवेश की राशि पर सालाना 2.50 फीसद की एक निश्चित ब्याज दर के साथ आता है. ब्याज निवेशक के बैंक खाते में छमाही आधार पर जमा होता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक मैच्योरिटी के समय की सोने की बाजार कीमत मिलने और आवधिक ब्याज के बारे में आश्वस्त होते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है और ये एक्सचेंजों पर ट्रेडेबल होते हैं.
गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF)
जो लोग पेपर गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए गोल्ड ईटीएफ बेस्ट है. एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना. यह सौ फीसद शुद्ध सोना होता है. गोल्ड ईटीएफ की खरीद और बिक्री शेयर की ही तरह बीएसई और एनएसई पर की जा सकती है. इसमें ग्राहक SIP के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)
यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये सोने में निवेश का एक तरीका है. इसे फिजिकल गोल्ड के तौर पर भुनाया जा सकता है या वेंडर को दोबारा बेचा भी जा सकता है.
गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund)
ये वे म्यूचुअल फंड होते हैं, जो सोने में निवेश करते हैं. यह सोने में निवेश का बेहतर और सुरक्षित विकल्प है. यहां ग्राहक को रिटर्न भी अधिक मिलता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021