क्या आपने पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Gram Sumangal Gramin Yojna) या POGSRPLIS के बारे में सुना है? संभावना अधिक है कि आपने नहीं सुना होगा. वर्ष 1995 में शुरू की गई बीमा योजना एंडोमेंट प्लान (endowment scheme) है, जो शानदार रिटर्न देती है.
20 साल में 7 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए प्रति माह 2,853 रुपये के मासिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. यानि प्रतिदिन 95 रुपये का प्रीमियम देना होगा. सुमंगल योजना (Gram Sumangal Gramin Yojna) दो अवधियों 15 वर्ष और 20 वर्षों के लिए उपलब्ध है.
पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम 19 वर्ष की आयु प्राप्त करनी होती है. अगर कोई 15 साल की पॉलिसी खरीदना चाहता है तो उसकी अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. अगर कोई 20 साल के लिए पॉलिसी खरीदना चाहता है, तो उसकी उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
15 साल की अवधि वाली पॉलिसी के तहत 6, 9 और 12 वें वर्ष में 20% का कैशबैक प्रदान करता है. अगर कोई 20 साल की अवधि के लिए पॉलिसी लेता है तो कैशबैक 8, 12 और 16 साल के अंत में जाकर मिलता है.
अगर कोई 20 साल के लिए 7 लाख रुपये का कवर खरीदता है, तो उसे 8, 12 और 16 साल पूरे होने पर 1.4- 1.4 लाख रुपये का कैशबैक मिलेगा। 20 वें वर्ष में 7 लाख रुपये में से 4.2 लाख घटाकर मिलेंगे 2.8 लाख रुपये मिलेंगे और बोनस के रूप में 6.74 लाख रुपये मिलेंगे. 20 वें वर्ष के अंत में पॉलिसी धारक को 9.54 लाख रुपये का भुगतान होगा. (बोनस का निवेश प्रति हजार 48 रुपये की दर से किया जाता है।)
उदाहरण के लिए, अगर कोई 15 साल के लिए 7 लाख रुपये का कवर खरीदता है, तो उसे 6, 9 और 12 साल पूरे होने पर 1.4 लाख रुपये का कैशबैक मिलेगा. 15 वें वर्ष में 7 लाख रुपये में से 4.2 लाख रुपये घटाकर 2.8 लाख रुपये मिलेंगे और बोनस 5.04 लाख रुपये होगा. 15 वें वर्ष में, पॉलिसी धारक को भुगतान की गई कुल राशि 7.84 लाख रुपये होगी.