7 जून, 2021 को आयकर विभाग ने एक नई ई-फाइलिंग प्रणाली(e-filing system) की शुरुआत की. नई इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग व्यवस्था(electronic filing system) से करदाताओं को एक आधुनिक और सुचारू सुविधा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, जब फॉर्म 26AS की बात आती है तो नए पोर्टल में ये आसानी से डाउनलोड होता है. फॉर्म 26 एएस (Form 26AS), जिसे annual consolidated statement के तौर पर भी जाना जाता है, एक बेहज जरूरी दस्तावेज है जिसमें करदाता की टैक्स से जुड़ी सभी जानकारी होती है, जैसे TDS (स्रोत पर टैक्स की कटौती), एडवांस टैक्स.
नई आयकर वेबसाइट खुलने के बाद करदाता नए पोर्टल से फॉर्म 26AS (Form 26AS) डाउनलोड करके अपने टैक्स की जानकारी ले सकेंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि फॉर्म 26AS में क्या शामिल है और आप फॉर्म 26AS कैसे डाउनलोड कर सकते हैं:
फॉर्म 26AS में क्या शामिल है?
फॉर्म 26AS (Form 26AS) में कंपनियों द्वारा आपकी आय से काटे गए टैक्स की जानकारी शामिल होती है. ये कलेक्टरों द्वारा जमा किए गए टैक्स का पूरा विवरण देता है.
फॉर्म में टैक्स भरने वाले ने कितना एडवांस टैक्स दिया है इसके साथ साथ सेल्फ असेसमेंट टैक्स भुगतान की भी जानकारी शामिल है. इसके अलावा ये फाइनेंशियल इयर के दौरान रीफंड की भी जानकारी रखता है और स्टॉक (stocks), म्यूचुअल फंड (mutual funds) और दूसरे बड़े लेनदेन के विवरण भी देता है.
फॉर्म 26AS जरूरी है क्योंकि यह टैक्स देने वाले की ओर से सोर्स पर काटे गए टैक्स की रकम को भी दिखाता है. इसके अलावा ये भी सत्यापित करता है कि कंपनियों और बैंकों ने सही टैक्स काटा है या नहीं और उन्हें सरकार के खाते में जमा किया है.
फॉर्म 26AS डाउनलोड करने के स्टेप्स
-अपना फॉर्म 26AS (Form 26AS) डाउनलोड करने के लिए, एक इनकम टैक्सपेयर को नई इनकम टैक्स वेबसाइट यानी www.incometax.gov.in पर लॉग इन करना होगा और एक अकाउंट बनाना होगा.
-फिर आयकर पोर्टल होम पेज के टॉप दाईं ओर, ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें, ‘ई-फाइल’ मेन्यू पर नेविगेट करें, और आसान से निर्देशों को फोलो करें.
-लॉग इन करने के बाद ‘ई-फाइल’ मेन्यू पर जाएं और ‘व्यू फॉर्म 26 एएस (Form 26AS) (टैक्स क्रेडिट) लिंक पर क्लिक करें.
– डिस्केल्मर पढ़ें और ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें. इसे क्लिक करने पर आपको टीडीएस-सीपीसी(TDS-CPC) की वेबसाइट पर ले जाया जाएगा. टीडीएस-सीपीसी वेबसाइट पर, ‘प्रोसीड’ ऑप्शन पर क्लिक करके नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करें.
-फिर, ‘टैक्स क्रेडिट देखें (फॉर्म 26AS)’ पर क्लिक करें और असेसमेंट ईयर का चयन करें.
-‘व्यू टाइप’ ड्रॉप-डाउन मेन्यू (एचटीएमएल, टेक्स्ट या पीडीएफ) पर क्लिक करें और डाउनलोड करें. कंप्यूटर मॉनीटर या सेल फोन स्क्रीन आपके फॉर्म 26एएस को डिसप्ले करेगा. भविष्य में इस्तेमाल के लिए फॉर्म 26 एएस को सेव और डाउनलोड करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।