मिलेनियल्स के पास अब पैसों का एक्सेस बहुत आसान है जिसकी वजह से कई लोग जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं. इसी के साथ जरूरत को पूरा करने के लिए वह कर्ज में फंसते जाते हैं. कर्ज के जाल में फंसने से खुद को बचाने के लिए अपनाएं ये 9 टिप्स.
लॉन्ग टर्म प्लानिंग को फॉलो करना अक्सर सभी के लिए मुश्किल होता है. वह भी ऐसे समय जब आप आप ट्रैवल करते हैं, फैंसी गैजेट रखने के शौकीन हैं और फैशन ट्रेंड फॉलो करते है आदी. यही महीने की इनकम के एक हिस्से को अलग रखने से आपकी सेविंग को सही ट्रैक पर लाया जा सकता है.
इंनवेस्टमेंट शुरू करते समय आपको 50-20-30 का रूल फॉलो करना चाहिए. इसमें इनकम का 50% लिविंग एक्सपेंस के लिए, 20% फूड, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल के लिए अलग रखा जा सकता है. बचे हुए 30% को सेविंग के लिए रखा जाना चाहिए.
इनकम को मिलेनियल्स द्वारा डिस्पोजेबल की तरह देखा जाता है और इसका इस्तेमाल तत्काल जरूरतों जैसे घर का रेंट, किराने का सामान, डिनर आदि के लिए होता है. ठीक से बचाने और निवेश करने के लिए, सभी खर्चों को ध्यान में रखते हुए अपने खर्च के पैटर्न को रिकॉर्ड करने की जरूरत होती है. उन्हें अनावश्यक खर्चों को भी कम करना चाहिए.
मिलेनियल्स अपनी लाइफ स्टाइल की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट सुविधाओं का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि ये आसानी से उपलब्ध हैं. हालांकि, इससे पहले कि आप इसे समझें, यह एक ट्रैप और खराब क्रेडिट रेटिंग का कारण बन सकता है. इसलिए, असुरक्षित पर्सनल लोन जैसे क्रेडिट कार्ड लोन लेने से बचना चाहिए.
आपके पास मेडिकल एक्सपेंस जैसी इमरजेंसी के लिए कंटीजेंसी फंड होना चाहिए. यदि आप किसी इमरजेंसी के लिए इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो यह आपको इनकम के एक हिस्से को अलग रखने में मदद करेगा जो भविष्य में काफी मददगार साबित हो सकता है.
मिलेनियल्स जिन्होंने अभी तक इसमें निवेश नहीं किया है, उन्हें शुरू करने के लिए बेसिक नॉलेज की कमी हो सकती है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करके वो लॉन्ग टर्म गोल को हासिल करने के लिए सेविंग कर सकते हैं. आपकी इनकम चाहे जो भी हो, 15 से 20% म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए.
स्टॉक मार्केट की नॉलेज आज सभी के लिए आसानी से उपलब्ध है. टोटल इनकम का एक हिस्सा स्टॉक मार्केट ऑप्शन देखकर उसके लिए एलोकेट किया जा सकता है. जैसा कि स्टॉक मार्केट में हमेशा वोलैटिलिटी बनी रहती है, यह समझना कि वो कैसे काम करते हैं, आपके निवेश को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है.
आज इंश्योरेंस खरीदना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह इमरजेंसी में आपको प्रोटेक्ट करता है. फाइनेंशियल सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए, मिलेनियल्स को हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस जैसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट लेने चाहिए. आप इंश्योरेंस खरीदकर अपने भविष्य के साथ फैमिली का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ड्यू डेट पर मिनिमम ड्यू अमाउंट पे करने की सुविधा देते हैं. ऐसे में यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड के टोटल अमाउंट को आगे बढ़ा देते हैं. हालांकि, आपको अपने पैसे बचाने के लिए ड्यू डेट पर क्रेडिट कार्ड का पूरा पेमेंट करना चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।