बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कभी निवेश के लिए सबसे सुरक्षित, आसान और बेहतरीन रिटर्न के कारण लोगों का पसंदीदा निवेश विकल्प (Investment Option) रहा है. अब गिरती ब्याज दर (Low Interest Rates) की वजह से ये आकर्षक रिटर्न नहीं दे पा रहा है. खासकर महंगाई दर (Inflation) के हिसाब से इसका आकलन करें तो रिटर्न शून्य के करीब पहुंच रहा है. ऐसे में निवेश के ऐसे साधनों की तरफ स्विच करने का समय आ गया है, जो गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) का वादा करते हैं.
टैक्स फ्री रिटर्न के साथ बीमा भी
अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो इस समय जीवन बीमा कंपनियों (LIC) के गारंटीड इनकम प्लान में 6.5 % तक ब्याज मिल रहा है. लंबे समय तक कम रिटर्न देने की वजह से लोगों की पसंद से बाहर रही गारंटीड इनकम प्लान (Guaranteed income plan) अब बैंक डिपॉजिट की तरह ब्याज दर ऑफर कर रही हैं.
जीवन बीमा कंपनियों की गारंटीड इनकम प्लान में टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है, यह इसका सबसे बड़ा आकर्षण है. इसके साथ ही इंश्योरेंस कवर के रूप में आपको अलग से एक सुविधा मिलती है. बीमा कंपनियां और बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ग्राहकों को यह प्लान बेचने में आसानी महसूस कर रहे हैं. इन सबके बीच सवाल यह है कि क्या आपके लिए यह पॉलिसी सही है?
कितने जमा पर कितना रिटर्न?
गारंटीड इनकम प्लान में डेफर्ड पे आउट प्लान होते हैं जिसमें निवेशकों को पॉलिसी मैच्योर होने के बाद एक मुश्त या एक निश्चित समय अवधि में रकम वापस मिल जाती है. अगर आप सालाना ₹1,00,000 का निवेश करते हैं और इसे 10 साल तक जारी रखते हैं तो आपको 12 साल के बाद से अगले 25 साल के लिए हर साल ₹97,850 मिलता रहेगा. यह रिटर्न ना तो शेयर बाजार से लिंक होते हैं और ना ही किसी तरह के बोनस का हिस्सा है. यह गारंटीड पेआउट है जिसमें आपको बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं है.
सुरक्षित निवेश के साथ रिटर्न की गारंटी
यह प्लान बहुत लंबी अवधि में आपके रिइन्वेस्टमेंट जोखिम को भी कवर करते हैं. इन प्लान में एश्योर्ड पेआउट होता है जिसके लिए पहले से ब्याज दर तय होती है और आप इसे 15 से 45 तक के लिए ले सकते हैं. आप वास्तव में आज से 45 साल के लिए इसी ब्याज दर (interest Rates) को अपने लिए फिक्स कर सकते हैं. इससे भविष्य में आपके सामने वित्तीय अनिश्चितता खत्म हो जाती है. अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो आप गारंटिड इनकम प्लान में निवेश कर सकते हैं.
रिटायरमेंट फंड भी तैयार कर सकते हैं
बाजार में कुछ गारंटीड रिटर्न प्लान्स ऐसे भी हैं, जिसमें यदि कोई 30 वर्षीय व्यक्ति रिटायरमेंट फंड के लिए 30 साल की पॉलिसी अवधि के साथ हर महीने 5,000 रुपए का निवेश करता है तो मैच्योरिटी पर करीब 50 लाख रुपए एकमुश्त मिल सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।