शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान खुदरा निवेशकों को सावधानी और धैर्य के साथ काम करना चाहिए. बाजार को पकड़ने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. अचानक कोई बड़ा कदम उठाने के बजाए, सिस्टेमिटेक इनवेस्टमेंट प्लान(SIP) के जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) पर निवेश करना चाहिए. खास बात है कि अब निवेशक Paytm Money और PhonePe जैसे UPI के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) पर नियमित निवेश कर सकते हैं.
The National Payments Corporation of India (NPCI) ने UPI Autopay सेवा की शुरुआत पिछले साल से की. अब इसमें कई अन्य फीचर जोड़ें गए हैं. PhonePe ने हाल ही में म्यूचुअल फंड निवेश के लिए UPI Autopay लॉन्च किया है. PhonePe app के मौजूदा और नए ग्राहक इस सेवा का इस्तेमाल एसआईपी शुरू करने के लिए कर सकते हैं.
अपने PhonePe app पर UPI autopay को कैसे स्थापित करें?
PhonePe app को खोलें और साइन-इन करें. होमपेज पर ‘My Money’ पर क्लिक करें. इसके बाद म्यूचुअल फंड का प्रकार और राशि को सलेक्ट करें, जिसमें आप SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं. फिर, हर महीने जितनी राशि आप जमा करना चाहते हैं, उसके लिए ‘Monthly SIP’ को सलेक्ट करें. फिर, ‘Continue’ पर क्लिक करें. इसके बाद, भुगतान का तरीका (नेट बैंकिंग /डेबिट कार्ड या UPI) सलेक्ट करें.
फिर ‘Proceed to Verify’ पर क्लिक करें और अपने खाते की सही पहचान के मांगी गई जानकारी दें. इस तरह AutoPay सेट अप को पूरा करें. इन सब प्रक्रियाओं के बाद, म्यूचुअल फंड पर नियमित निवेश के लिए हर महीने आपके खाते से पैसा कट जाएगा.
आप AutoPay के जरिए प्रति SIP अधिकतम 5 हजार रुपए का निवेश कर सकते हैं. नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड द्वारा ऐसा करने की अधिकतम सीमा एक लाख रुपए प्रति SIP है.