Tax-Saving Mutual Funds: म्यूचुअल फंड कि इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) में निवेश करने से आपको डबल बेनेफिट मिलता है. आप टैक्स बचाने के साथ साथ वेल्थ भी बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड निवेशक ELSS को टैक्स-सेविंग म्यूचुअल फंड कहते हैं, क्योंकि इसमें किया गया निवेश कर-कटौती के लिए मान्य हैं. इस कैटेगरी के कुछ फंड्स ने पिछले एक साल, 3 साल और 5 साल में तगड़ा रिटर्न दिया है. आप इनमें न्यूनतम 500 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं.
ELSS में 36 महीने का लॉक-इन पीरियड रहता है. यानी इसमें निवेश की शुरुआत करने से 3 साल तक आपका पैसा लॉक हो जाता है. अगर आप 3 साल से पहले अपने निवेश को रिडीम करते हैं, तो आपको एग्जिट लोड चुकाना पड़ता है.
ELSS म्यूचुअल फंड सिर्फ तीन साल की लॉक-इन अवधि के साथ आते हैं, जो आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत सभी कर-बचत निवेश विकल्पों में सबसे छोटा होता है. इसलिए, ELSS कोई अन्य धारा 80सी निवेश की तुलना में अधिक तरल हैं.
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत ELSS में निवेश आपकी कर-योग्य आय से कटौती के लिए मान्य है. म्यूचुअल फंड की ये सिर्फ एक कैटेगरी में ही आपको टैक्स बेनेफिट का लाभ मिलता है. धारा 80C के तहत कर कटौती के लिए पात्र अधिकतम निवेश राशि 1.5 लाख रुपये है और इस सीमा को पूरा कर लिया है तो इससे अतिरिक्त निवेश के लिए क्लेम नहीं कर सकते.
यदि आप उच्चतम टैक्स ब्रैकेट (30%) में आते हैं और सिर्फ ELSS के निवेश से टैक्स बचाते हैं तो सालाना 46,350 रुपये तक टैक्स (1.5 लाख रुपये X 30.9% टैक्स + सेस) बचा सकते हैं.
क्वांट टैक्स सेवर म्यूचुअल फंड ने 1 साल में 87.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले इनकम टैक्स बचाने के लिए निवेश किया होगा तो उस निवेश की वैल्यू इस वक्त करीब 1.87 लाख रुपये होगी.
इसके अलावा एक्सिस लॉन्ग-टर्म इक्विटी फंड, मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड, DSP टैक्स सेवर फंड, IDFC टैक्स एडवांटेज फंड जैसे दूसरे फंड्स में पिछले एक साल में क्रमशः 55.7%, 59.57%, 64.25% और 76.69% रिटर्न मिला है. पिछले 3 साल में टॉप-5 फंड्स ने 24% से 38% और पिछले 5 साल में 17% से 23% रिटर्न दिया है.
यदि आप सालाना 46,800 रुपये तक का टैक्स बचाना चाहते हैं तो ELSS में निवेश कर सकते हैं. याद रखें, इसमें 3 साल का लॉक-इन पीरियड रहता है, इसलिए यदि आप इतनी अवधि तक निवेश करने को तैयार हैं तभी इसमें पैसे लगाएं. ELSS में अच्छा रिटर्न कमाने के लिए निवेशक को कम से कम 5 साल तक बने रहना चाहिए. युवा निवेशक के लिए ये बेहतर विकल्प बन सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।