फ्रैंकलिन टेंपलटन (franklin Templeton) म्यूचुअल फंड से मामले में एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक SBI फंड्स मैनेजमेंट (SBI MF) फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद योजनाओं के निवेशकों को 2,918 करोड़ रुपये का वितरण शुरू करेगी. निवेशकों को दी जाने वाली इस छठी किस्त का वितरण एक सितंबर से शुरू किया जाएगा. SBI MF को सुप्रीम कोर्ट ने इन छह योजनाओं के लिए लिक्विडेटर (Liquidator) नियुक्त किया है.
फ्रैंकलिन टेंपलटन के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि इस वितरण प्रक्रिया के बाद इन बंद योजनाओं के निवेशकों को दिया जाने वाला कुल भुगतान 23,999 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. जो 23 अप्रैल, 2020 को मैनेजमेंट के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) के 95.18 प्रतिशत के बराबर होगा. जानकारों की मानें तो उसी दिन फ्रैंकलिन ने अपनी इन योजनाओं को बंद करने की घोषणा की थी.
प्रवक्ता ने बताया कि फरवरी में इन योजनाओं के निवेशकों को पहले चरण के तहत 9,122 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसके बाद अप्रैल में उन्हें 2,962 करोड़ रुपये और मई में 2,489 करोड़ रुपये दिए गए थे. वहीं जून में 3,205 करोड़ रुपये और जुलाई में 3,303 करोड़ रुपये का वितरण निवेशकों को किया गया था. SBI MF सभी छह योजनाओं के यूनिट धारकों को अगली किस्त के तहत 2,918.5 करोड़ रुपये का वितरण करने जा रही है. KYC का अनुपालन करने वाले निवेशक के खातों में छठी किस्त का वितरण आगामी एक सितंबर 2021 से शुरू होगा.
फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल को अपनी 6 डेट स्कीम्स को बंद कर दिया था. कंपनी की मानें तो बाजार के खराब हालातों और लिक्विडिटी की कमी के कारण उन्हें इन 6 स्कीमों को बंद करना पड़ा था.
जिन स्कीम्स को बंद किया गया है उनमें फ्रैंकलिन इंडिया इनकम ऑपर्च्युनिटीज फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक एक्रुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।