FD: ऐसे समय में जब कई बैंक ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं, प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंक ICICI और IDBI ने कम समय वाले फिक्स डिपॉजिट (FD) के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.
IDBI बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज दरों में 5 से 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. वहीं, ICICI बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच की FD पर दरों में 15 से 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है.
IDBI बैंक की संशोधित दरें 14 जुलाई, 2021 से लागू हो गई हैं. वहीं, ICICI बैंक की दरों का लाभ15 जुलाई से मिल रहा है. पिछली बार किसी बड़े बैंक ने FD की ब्याज दरें 8 जनवरी को बढ़ाई थीं.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने 1 साल या इससे अधिक, लेकिन 2 साल से कम की अवधि के FD पर 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी. इस तरह इस अवधि वाले FD पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी गई थी.
पिछले कुछ महीनों में HDFC बैंक, Bank of India, IndusInd बैंक और Bandhan बैंक समेत कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में कटौती की है.
सितंबर 2020 में SBI ने भी दरों में कटौती की थी. इसी तरह, जून 2020 में ICICI बैंक ने अपने FD दरों में कटौती की थी. यहां तक कि कुछ छोटे वित्त बैंक ने भी ब्याज दरों को कम किया है.
ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह आम लोगों को सात दिनों से 10 साल की अवधि में दो करोड़ से पांच करोड़ रुपए के बीच की FD के लिए 2.50% से 4.40% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
जिन अवधियों के लिए बढ़ी हुई दरें लागू हैं, वे 91 दिन से 184 दिन और एक वर्ष से 18 महीने तक हैं. अब ICICI बैंक 91 दिनों से लेकर 184 दिनों तक की FD पर 3.25% ब्याज दे रहा है. यह पहले की दर से 0.25% ज्यादा है.
इसके साथ ही ग्राहकों को एक साल से 18 महीने तक की FD पर 0.15% ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दर 3.90% सालाना है.
IDBI बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में संशोधन किया है. संशोधन के बाद अब दो करोड़ रुपये से कम जमा पर FD ब्याज दरें 7 दिनों से 20 वर्षों के बीच की अवधि के लिए 2.70% से 5.30% हो गई हैं.
IDBI बैंक, एक साल की अवधि के लिए जमा की गई रकम पर पांच फीसदी और एक साल से दो साल के बीच की अवधि के लिए जमा की गई रकम पर 5.10% ब्याज दे रहा है.
यह पहले की तुलना में 0.10% ज्यादा है. तीन से पांच साल के बीच की FD के लिए नई ब्याज दर 5.30 फीसदी (+0.05%) है, जो कि सबसे ज्यादा है.
इन सबके अलावा, IDBI बैंक सीनियर सिटीजन के लिए FD पर सामान्य ग्राहकों की तुलना में 50 आधार अंक या 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर देता है. अब, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.20% से 5.80% हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।