Dynamic Bond Funds: फाइनेंस एक्सपर्ट निवेशकों को पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाय रखने की सलाह देते हैं, जिसके लिए डेट फंड में निवेश अच्छा माना जाता है.
डेट फंड में आप डायनेमिक बॉन्ड (Dynamic Bond Funds) भी चुन सकते हैं, क्योंकि ये आपको ब्याज दरों के उतार-चढ़ाव के प्रभाव से बचाए रखते हैं. इसे मध्यम से लंबी अवधि के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प माना जा सकता है.
डायनेमिक बॉन्ड फंड कुछ निश्चित आय के साधन में निवेश करते हैं, उनमें कॉमर्शियल पेपर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट, गिल्ट, कॉर्पोरेट बॉन्ड आदि शामिल हैं.
इंटरेस्ट रेट के उतार-चढ़ाव के प्रभाव से अपने निवेश को बचाए रखने के लिए डायनेमिक बॉन्ड फंड का सहारा लिया जा सकता है, क्योंकि इंटरेस्ट रेट नीचे जाते हैं, तो बॉन्ड का भाव चढ़ता है.
इंटरेस्ट रेट नीचे जा रहा, तब लांग-टर्म के बॉन्ड फंडों को सबसे ज्यादा फायदा होता है. हालांकि, ज्यादा ब्याज दरों के माहौल में लांग-टर्म फंडों को भारी नुकसान पहुंचता है.
इस तरह डायनेमिक बॉन्ड फंडों को बॉन्ड मार्केट में ऐसी अस्थिरता से उबरने का अच्छा जरिया माना जाता है. कारण है कि इनमें छोटी अवधि की प्रतिभूतियों में स्विच करने की फ्लेक्सिबिलिटी होती है.
यदि आप बॉन्ड मार्केट में तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन ब्याज दरों की चाल पर फैसला नहीं ले सकते हैं, तो आपको इसमें निवेश करना चाहिए.
SEBI-रजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एड्वाइजर निलेश के मुताबिक डायनेमिक बॉन्ड फंड उन निवेशकों के लिए कतई नहीं हैं, जो बिल्कुल जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं.
जो निवेशक जोखिम लिए बगैर कम रिटर्न के साथ संतोष कर सकते हैं, उन्हें शॉर्ट ड्यूरेशन फंडों में निवेश करते रहना चाहिए. लॉन्ग ड्यूरेशन फंड आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन ये अस्थिर होते हैं.
अगर कुछ जोखिम लेकर आप दोनों सेगमेंट का स्वाद चखना चाहते हैं तो डायनेमिक बॉन्ड फंडों में निवेश कर सकते हैं.
इन स्कीमों में निवेश को अगर कम से कम तीन साल बनाए रखा जाता है, तो इंडेक्सेशन बेनिफिट के साथ 20% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है.
अगर तीन साल के भीतर निवेश निकाल देते हैं, तो आपके इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार शार्ट-टर्म कैपीटल गेन टैक्स देना होगा. अगर डिविडंड मिलता है, तो उसे निवेशकों की आय में जोड़ा जाता है और स्लैब के अनुसार टैक्स लगता है.
इसके अलावा, यदि एक वित्तीय वर्ष में 5,000 रुपये से ज्यादा डिवीडेंड इनकम होती है, तो फंड हाउस 10% TDS काटकर डिवीडेंड आपके खाते में ट्रांसफर करेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।