बचत करना एक काफी महत्वपूर्ण कार्य है. बचत करके हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. लेकिन देखा जाता है कि अधिकांश लोग इस काम में आलस करते हैं. हर महीने हम सोचते हैं कि हम अगले महीने से बचत करना शुरू कर देंगे, लेकिन वास्तव में ऐसा कभी नहीं होता. एकमात्र समस्या यह है कि हम योजना नहीं बना रहे हैं.
जरूरी नहीं कि बचत सेवानिवृत्ति के लिए हो. यह घर, वाहन या विदेश में छुट्टी बिताने के लिए भी हो सकती है. मौजूदा अनिश्चित समय को देखते हुए, जब नौकरी जाने का डर सिर पर मंडराता रहता है, बचत और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. भारत में अल्पावधि के लिए निवेश के कई विकल्प उपलब्ध हैं. आपके बचत खाते पर मिलने वाले करीब 3 फीसद के ब्याज की तुलना में उनमें रिटर्न अभी भी काफी अधिक है. यहां कुछ निवेश विकल्प दिए गए हैं, जो बैंक बचत खाते की तुलना में आपको अधिक रिटर्न देंगे.
टर्म डिपॉजिट
फिक्स्ड रिटर्न प्रदान करने वाले निवेश विकल्पों में टर्म डिपॉजिट (एफडी), कंपनी डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट आदि शामिल हैं. आप बैंक एफडी में 7 दिनों से लेकर 12 महीने तक की छोटी अवधि की जरूरतों के लिए या पोस्ट ऑफिस 1-ईयर टर्म डिपॉजिट में पैसा जमा कर सकते हैं. लक्ष्य अगर करीब 3 साल बाद का है, तो बैंक FD में भी पैसा रखा जा सकता है.
डेट फंड्स
इनके अलावा, डेट फंड का विकल्प भी है, जिसमें रिटर्न का कोई आश्वासन नहीं है, लेकिन फंड को शॉर्ट नोटिस पर एक्सेस किया जा सकता है. निश्चित आय वाले उत्पादों की तुलना में डेट फंड में उच्च प्रभावी रिटर्न उत्पन्न करने की क्षमता होती है. डेट फंड के भीतर कई श्रेणियां हैं, जिनमें से कुछ शॉर्ट टर्म जरूरतों के लिए उपयुक्त हैं- लिक्विड फंड, अल्ट्रा-शॉर्ट ड्यूरेशन फंड और मनी मार्केट फंड. 16 डेट फंड श्रेणियों में से सही का चुनाव करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनमें से कुछ अन्य की तुलना में अधिक अस्थिर हो सकते हैं. कुछ डेट फंड जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं, वे हैं:
लिक्विड फंड
यहां, 91 दिनों तक की अंतर्निहित प्रतिभूतियों की परिपक्वता के साथ ऋण और मुद्रा बाजार की प्रतिभूतियों में निवेश किया जाता है.
अल्ट्रा-शॉर्ट ड्यूरेशन फंड
अल्ट्रा शॉर्ट-टर्म म्यूचुअल फंड वे फंड होते हैं, जो छह महीने तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड-इनकम अर्निंग इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं.
कम अवधि का फंड
यहां निवेश ऋण और मुद्रा बाजार के साधनों में किया जाता है, जहां अंतर्निहित प्रतिभूतियों की परिपक्वता 6 महीने से 12 महीने के बीच होती है.
मनी मार्केट फंड
मनी मार्केट फंड शॉर्ट टर्म डेट फंड हैं. वे विभिन्न मुद्रा बाजार उपकरणों में निवेश करते हैं और उच्च स्तर की तरलता बनाए रखते हुए एक वर्ष तक की अवधि में अच्छा रिटर्न देने का प्रयास करते हैं. मनी मार्केट फंड की औसत परिपक्वता अवधि एक वर्ष है.
फ्लोटर फंड
एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम जो मुख्य रूप से फ्लोटिंग रेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है. वर्तमान में, जहां तक रिटर्न का सवाल है, ये फंड आकर्षक दिख रहे हैं.
मध्यम से लंबी अवधि का फंड
ऐसे फंड्स का डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश होता है, जिनमें पोर्टफोलियो की मैकाले अवधि 4 -7 साल के बीच होती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।