नौकरी करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा कोई चीज परेशान करती है तो वो है उनके रिटायरमेंट की. लोग काम करने के साथ ही अपने रिटायरमेंट को लेकर सोचना शुरू कर हैं. लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) को शुरू किया गया है. इस स्कीम में आप प्रति दिन 1.80 रुपये निवेश कर बुढ़ापे में हर महीने 3,000 रुपये यानी साल की 36,000 रुपये की पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
PMSYM के तहत आप अपनी उम्र के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. अगर आपकी उम्र 18 साल है आपको 55 रुपये हर महीने निवेश करने होंगे. वहीं, 25 साल की उम्र के लोगों को 80 रुपये महीने के देने होंगे. जबकि 40 साल के लोगों को हर महीने 200 रुपये देने होंगे. आप जितना पैसा लगाते हैं उतना ही पैसा सरकार भी इसमें निवेश करती है. वहीं पेंशन सेवा शुरू होने से पहले ही लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उनके पति-पत्नी को पेंशन की 50 फीसदी रकम मिल सकेगी.
इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इसके साथ ही जिनकी मासिक इनकम 15,000 रुपये से कम है. उम्र 40 साल से कम है तो आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3,000 रुपये का पेंशन मिल सकती है. चूंकि यह एक सरकारी योजना है, इसलिए इसपर गारंटीड रिटर्न मिलेगा. सरकारी आंकड़ों की मानें तो फिलहाल देश के असंगठित क्षेत्र में तकरीबन 42 करोड़ लोग काम करते हैं.
PMSYM का लाभ लेने के लिए आपको आधार कार्ड , पहचान पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आवेदक का पूरा पता और एक वैलिड मोबाइल नंबर चाहिए.
आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना maandhan.in/shramyogi पर लॉगइन करना होगा. होम पेज पर ‘क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद Self Enrollment पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें. अब आपको आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड भरने के बाद OTP आएगा, उसे भरें. इसके जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।