Cryptocurrency news: टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज में से छह बुधवार को लाल निशान पर ट्रेड करती दिखाई दीं. पोलकाडॉट 4.62% गिरकर 50.56 डॉलर पर आ गया, जबकि डॉगकॉइन 4.36% गिरकर 0.27 डॉलर पर आ गया है. लाना 2.81% गिरकर 240.53 डॉलर पर आ गया. इसी तरह Binance Coin 2.50% गिरकर 634.14 डॉलर पर आ गया.
दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1.33% की गिरावट के साथ 66,759.79 डॉलर पर आ गई. वहीं, दूसरा सबसे बड़ा टोकन इथेरियम 1.21% गिरकर 4,729.90 डॉलर पर आ गया.
टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज की सूची में कार्डानो 4.15% बढ़कर 2.23 डॉलर और XRP 2.69% बढ़कर 1.24 डॉलर पर पहुंच गई है. रैंकिंग को देखें, तो कार्डानो को छोड़कर सभी क्रिप्टोकरेंसीज ने अपने पिछले स्लॉट को बरकरार रखा है. कार्डानो चौथे स्थान पर चला गया है.
मास्टरकार्ड कर रहा क्रप्टो लिंक्ड पेमेंट कार्ड्स लॉन्च करने की तैयारी
मास्टरकार्ड ने एशिया प्रशांत (APAC) क्षेत्र में अपना पहला क्रिप्टो-फंडेड पेमेंट कार्ड लॉन्च करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी सेवा प्रदाताओं एम्बर, बिटकुब और कॉइनजार के साथ साझेदारी की है. पेमेंट कार्ड कंपनी ने इस साल फरवरी में कहा था कि वह अपने नेटवर्क में क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करना शुरू कर देगी.
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा
बिटकॉइन और इथेरियम के मूल्य अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार मंगलवार को 3 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को छू गया.