टॉप-10 में से 8 क्रिप्टोकरेंसीज में पिछले 24 घंटे में उछाल देखने को मिला है. सबसे अधिक उछाल कार्डानो में देखने को मिला है. कार्डानो 12.31 फीसद की उछाल के साथ 2.2797 डॉलर का हो गया है. कार्डानो टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. इसके बाद सबसे अधिक तेजी दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रिप्टो बिटकॉइन में 2.54 फीसद देखने को मिली. इस बढ़त से बिटकॉइन की कीमत 67,887.9 डॉलर हो गई है.
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम 1.46 फीसद की तेजी के साथ 4,808.85 डॉलर की हो गई है. लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्थित बायनांस कॉइन में 1.48 फीसद की उछाल दर्ज की गई है, जिससे इसकी कीमत 648.01 डॉलर हो गई है. सोलाना 1.22 फीसद की उछाल के साथ 247.092 डॉलर पर आ गया है.
टीथर की बात करें, तो इसमें 0.02 फीसद की गिरावट देखी गई है. यह 1.0002 डॉलर की कीमत के साथ लिस्ट में छठे स्थान पर है. सातवें स्थान पर है एक्सआरपी. इसका प्राइस 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 1.26457 डॉलर हो गया है.
पोलकाडॉट 0.38 फीसद की बढ़त लेकर 52.880 डॉलर का हो गया है. लिस्ट में अंतिम स्थान पर यूएसडी कॉइन है, जिसकी कीमत बिना किसी बदलाव के साथ 0.9992 डॉलर बनी हुई है. वहीं, डॉगकॉइन 1.94 फीसद की गिरावट के साथ 0.280742 डॉलर पर आ गया है.
मास्टरकार्ड कर रहा क्रप्टो लिंक्ड पेमेंट कार्ड्स लॉन्च करने की तैयारी
मास्टरकार्ड ने एशिया प्रशांत (APAC) क्षेत्र में अपना पहला क्रिप्टो-फंडेड पेमेंट कार्ड लॉन्च करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी सेवा प्रदाताओं एम्बर, बिटकुब और कॉइनजार के साथ साझेदारी की है. पेमेंट कार्ड कंपनी ने इस साल फरवरी में कहा था कि वह अपने नेटवर्क में क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करना शुरू कर देगी.
(कीमतें मंगलवार दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर ली गई हैं.)