निवेश आपके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि इसे सही तरीके से किया जाए. आमतौर पर लोग इन गलतियों को कर बैठते हैं. इनसे बचने की जरूरत है.
धैर्य की कमी
पोर्टफोलियो से आपको तभी मुनाफा होगा जब आप सोच समझकर, सही ढंग से उसमें फेर बदल करें. इसी से लंबे समय में रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा. पोर्टफोलियो कुछ लक्ष्यों के साथ डिजाइन किया जाता है. इससे इतर अपेक्षा करना आपदा बुलाने जैसा है. अपनी उम्मीदों को पोर्टफोलियो में तय किए गए लक्ष्यों के मुताबिक ही ज्यादा या कम रखें.
अतीत पर ज्यादा भरोसा
लोग अक्सर शेयरों की उठा-पटक को मापने के लिए पिछले रिटर्न से तुलना करते हैं. किसी भी स्टॉक का पिछला प्रदर्शन आंकलन में मदद करता है पर इसकी खरीद के संबंध में कोई भी निर्णय वर्तमान संदर्भ और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए ही करना चाहिए. कहीं भी निवेश किया गया आपका पैसे कैसे रिटर्न देगा, यह मुद्रास्फीति और वर्तमान आर्थिक स्थितियों पर निर्भर करता है.
सारी पूंजी एक जगह निवेश कर देना
अपने निवेश को विभिन्न श्रेणियों में आवंटित करें. यह उन निवेशों से जुड़े जोखिमों को कम करने में मदद करेगा जो अस्थिर हो सकते हैं या बाजार की उठा-पटक पर निर्भर करते हैं. आम तौर पर, निवेशक निश्चित रिटर्न पाने की उम्मीद से डेट फंड और फिक्स्ड मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स से परे देखने से कतराते हैं. ये उन्हें बाजार में होने वाले संभावित नुकसान से बचाते हैं, लेकिन बढ़ती मुद्रास्फीति को मात देने के लिए जरूरी अच्छे रिटर्न नहीं दिलवाते.
नियमित समीक्षा नहीं करना
एक छोटी सी गलती जो हर कोई करता है, वह है नियमित तौर पर अपने निवेश पोर्टफोलियो की समीक्षा नहीं करना है. हो सकता है आपने अलग-अलग जगहों पर निवेश किया हो. पर नियमित तौर से उनके परफॉर्मेंस की जांच न करने की गलती आपको अपने निवेश लक्ष्य को पूरा करने की जानकारी से दूर रखेगी और आप लंबे समय में इक्विटी और डेट फंड का सही संतुलन तय नहीं कर पाएंगे.
लक्ष्य स्पष्ट न होना
अपनी मेहनत की सारी कमाई निवेश करने का विकल्प चुनने से पहले, अपने आप से ये सवाल जरूर पूछें, निवेश के इस तरीके को खास तौर पर क्यों चुनें? क्या कोई खास लक्ष्य है जिसे मैं पाने का प्रयास कर रहा हूं? एक निश्चित अवधि के बाद मुझे कितना रिटर्न मिलेगा? दूसरे विकल्पों के बारे में सोचा? निवेश का निर्णय लेने से पहले ये सवाल जरूरी हैं.
रीसर्च में कमी
किसी भी फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने से पहले सभी जानकारी इकट्ठा करें क्योंकि बाजार की गर्मा गर्मी लंबे समय में एक गलती भी साबित हो सकती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।