अक्सर लोगों की यह चिंता रहती है कि रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम को कैसे सुरक्षित किया जाए. अगर आपको भी ऐसी ही चिंता रहती है और आप रिटायरमेंट के बाद अपनी लाइफ आराम से बिताना चाहते हैं तो इसकी तैयारी आपको आज से ही करनी होगी. हम आपको ऐसी शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रोजाना सिर्फ 25 रुपये का निवेश करके 7,500 रुपये तक की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप थोड़े ऑप्टिमिस्टिक हैं और कुछ जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं, तो आपको प्रति माह 9,800 रुपये या उससे अधिक की पेंशन भी मिल सकती है.
इस तरह से करें इन्वेस्टमेंट यहां हम यह मानकर चल रहे हैं कि आपकी उम्र 25 वर्ष है और आपको अभी-अभी नौकरी मिली है. अब आप पहले ही दिन से बहुत कम राशि का निवेश करने जा रहे है. ऐसे में आपका इन्वेस्टमेंट 25 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से केवल 750 रुपये प्रतिमाह का हुआ.
अगर व्यक्ति 35 साल (60 साल – 25 साल = 35 साल) की अवधि के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) जैसे ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है, तो यह रकम बढ़कर 22.2 लाख रुपये तक हो जाएगी. यह उसे वन टाइम सैलरी के साथ लगभग 7,500 रुपये की मासिक धनराशि देगा.
हम NPS जैसे ट्रेडिशनल पेंशन स्कीम पर बात करें तो इनका निवेश पैटर्न थोड़ा कंजर्वेटिव है. यहां आपकी कुल धनराशि का 50% इक्विटी बाजार में और बाकी सरकारी और कॉरपोरेट बॉन्ड में इनवेस्ट किया जाएगा.
यह निवेश पैटर्न 11% वार्षिक रिटर्न देगा. एनपीएस कैलकुलेटर के अनुसार 35 साल की अवधि के लिए प्रति माह 750 रुपये का निवेश व्यक्ति को 37.4 लाख रुपये की रकम देगा.
NPS के नियम के मुताबिक 60 साल की उम्र में आपको 22.4 लाख रुपये मिलेंगे और बाकी 15 लाख रुपये एन्युटी के तौर पर दिए जाएंगे. 6% वार्षिक दर पर आपको जीवन में अंतिम समय तक प्रति माह 7,470 रुपये पेंशन मिलेगी. अगर आप थोड़ा अधिक जोखिम लेना चाहते हैं तो जैसे इक्विटी सेगमेंट में 75% निवेश करे. इससे आपको न्यूनतम 12% वार्षिक रिटर्न मिलने की संभावना है. इस स्थिति में कुल राशि 49 लाख रुपये होगी, जिसमें से 30 लाख रुपये का भुगतान रिटायरमेंट के समय किया जाएगा और शेष 19 लाख रुपये मासिक पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. जो 9,750 रुपये प्रति माह हो जाता है.
निवेश की आदत डालनी होगी
एक्सपर्ट की मानें तो 750 रुपये प्रति माह का निवेश काफी आसान है. लेकिन नियमित निवेश की इस आदत को शुरू से ही हासिल करना थोड़ा मुश्किल है. उनके मुताबिक, अगर कोई PPF या MF जैसे किसी अन्य स्कीम में निवेश करना चाहता है तो व्यक्ति को सुरक्षित रिटर्न जरूर मिल सकते हैं, लेकिन पेंशन की सुविधा केवल NPS में ही मिलेगी.
सुरक्षित रिटायरमेंट की बनाएं योजना
कोलकाता के एक आईटी विशेषज्ञ नारायण जैन की माने तो यदि आप एक सुरक्षित रिटायरमेंट की योजना बनाते हैं तो NPS के साथ जाएं, क्योंकि यह ज्यादा रिटर्न और नियमित मासिक आय देता है. लेकिन उनका यह भी सुझाव है कि सभी को PPF खाता भी खोलना चाहिए. क्योंकि यहां दिन के अंत में आपको PPF के जरिए गारंटीड रिटर्न मिलेगा. यह अपेक्षाकृत कम हो सकता है, लेकिन यह आपको सुरक्षित रिटर्न जरूर देगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।