Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना (APY) सरकार की एक लोकप्रिय पेंशन स्कीम है. इसका इस बात से पता चलता है की इस योजना के साथ जुडने वाले सदस्यो की संख्या अब 3.30 करोड़ को पार कर गई है. ये उपलब्धि 25 अगस्त, 2021 तक हासिल की गई है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में APY में 28 लाख से अधिक ग्राहक (सब्स्क्राइबर) नामांकित थे.
मंत्रालय ने कहा कि APY के तहत कुल नामांकन में से लगभग 78% ग्राहकों ने एक हजार पेंशन योजना का विकल्प चुना है जबकि करीब 14 फीसदी ने पांच हजार रुपये पेंशन योजना के लिए चुना है. इसके अलावा, लगभग 44 फीसदी महिला ग्राहक हैं और नामांकित होने वाले लगभग 44 फीसदी ग्राहक बहुत कम उम्र के यानी 18-25 वर्ष के आयु वर्ग के हैं. अपनी स्थापना के बाद से इस योजना के तहत नामांकन की बढ़ती संख्या से उत्साहित, पेंशन निधि नियामक विकास प्राधिकरण, पीएफआरडीए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विभिन्न एपीवाई अभियानों के आयोजन के माध्यम से योजना को लोकप्रिय बनाने के अपने प्रयास जारी रखेगा.
✅Atal Pension Yojana total enrolments crossed 3.30 crore ✅More than 28 lakh subscribers enrolled in first five months of current FY 2021-22 Read more➡️ https://t.co/TfzLIZXSZB pic.twitter.com/SA6rhnO7UZ
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 1, 2021
क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन स्कीम (APY) में आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिक से अधिक से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. इस पेंशन योजना के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
मिलते हैं ये बेनिफिट
आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे.
टैक्स बेनिफिट
अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है. इसमें से सब्सक्रीइबर्स के टैक्सेबल इनकम को घटा दिया जाता है. इसके अलावा स्पेशल मामलों में 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट मिलता है. इस तरह इस योजना में 2 लाख रुपये तक का डिडक्शन मिलता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।