यह 15 अगस्त हमारे लिए बेहद महत्व रखता है, यह हमारी आजादी का डायमंड जुबली वर्ष है. इस अहम मौके पर हमें आर्थिक आजादी के बारे में भी विचार करना चाहिए. आजादी के 74 साल बाद भी देश की कुछ प्रतिशत आबादी ही वित्तीय रूप से सुरक्षित हो पाई है. वित्त प्रबंधन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है. हम केवल जमा-खर्च और बुरे दिनों के लिए कुछ बचत ही करते हैं.
अक्सर जीवन की बड़ी जरूरतों, जैसे शादी, उच्च शिक्षा, छुट्टियां, और रिटायरमेंट के लिए हम सही निवेश नहीं कर पाते. वित्तीय लापरवाही के चलते हमें समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. जानकारी की कमी से अनुशासन नहीं आ पाता. घाटे और कर्ज का खतरा बढ़ जाता है.
नई पीढ़ी, जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है, जिन्हें GENZ कहा जाता है, उनको इन समस्याओं का ज्ञान होना चाहिए और वित्तीय प्रबंधन सीखकर उन्हें आर्थिक रूप से आजाद होना चाहिए. नई पीढ़ी, डिजिटल युग की पीढ़ी है, यह केवल संवाद के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं कर रही, वरन इसके जरिए वह शेयरों और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश भी कर रही है. उन्हें पता है कि ऑनलाइन निवेश सरल और आरामदायक है.
हालही में क्रेडिट पेमेंट स्टार्टअप Slice ने निवेश को लेकर एक सर्वे किया. इसमें 18-30 वर्ष के 57 फीसदी युवाओं ने बेहतर निवेश विकल्प को लेकर अपनी रूचि दिखाई जबकि 21 फीसदी ने कहा है कि वे अपनी बचत आदत को सुधारना चाहते हैं. ज्यादातर लोगों ने म्यूचुअल फंड को पसंद किया.
वित्त वर्ष 2020 में BSE और NSE में कैश टर्नओवर बढ़ा है. 20 से 40 साल के युवा निवेश पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. इसमें टियर-2 शहरों के ग्राहकों की संख्या 50% से 80% है.
वित्तीय तकनीकों के विकास से देश को बढ़ा फायदा हुआ है. RBSA Advisors के रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में निवेश के मामले में भारत एशिया सबसे प्रमुख देश बन या है. 2016 से 2020 के बीच यह निवेश 10 अरब डॉलर को पार कर गया है.
किंतु, उन्मुक्त GenZ के निवेश तरीकों में कुछ जोखिम भी हैं. अक्सर ये अपने समकक्षों के दबाव में और सोशल मीडिया की सलाह के मुताबिक, निवेश कर बैठते हैं. हालांकि, इन्हें नए तरीकों से वित्तीय शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है. अच्छी और सही जानकारी के जरिए ये वित्तीय चतुराई सीखकर सफलता हासिल कर सकते हैं. यदि वे उतावले होकर खर्च करने के बजाए उद्देश्यपूर्ण बचत सीख जाएं तो उनका वित्तीय भविष्य बेहतर हो सकता है.
यहां GENZ के निवेशकों के एक जानकारी पेश है, जिसकी मदद से वे वित्तीय आजादी के महत्व को समझ सकते हैं. निवेश की दुनिया में प्रवेश करने से पहले, इसका मूलभूत ज्ञान होना आवश्यक है. यह जानना जरूरी है कि जोखिम क्या होता है और उतार-चढ़ाव क्या होता है. उतार-चढ़ाव निवेश का एक अहम हिस्सा होता है. जबकि जोखिम का संबंध निवेश से प्राप्त रिटर्न की अनिश्चितता से होता है. यदि आपका निवेश मूलभूत रूप से मजबूत है तो उतार-चढ़ाव को जोखिम नहीं कहा जाता.
इसलिए किसी भी निवेशक को फिक्स्ड इनकम निवेश के साथ-साथ शेयर या म्यूचुअल फंड जैसे जोखिम वाले भी विकल्प चुनने चाहिए. ताकि ग्रोथ और स्थिरता दोनों प्राप्त की जा सके. साथ ही इनमें संतुलन बना रहना चाहिए.
लंबी अवधि में आपका निवेश शेयरों पर ज्यादा होना चाहिए, ताकि बाद में आप अच्छा खासा रिटर्न हासिल कर सकें. इसलिए GENZ को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी निवेश प्रारंभ कर देना चाहिए. तो फिर निवेश कैसे किया जाए? इसके लिए इन 5W और 1H को समझें.
5W और 1H, एक नजर में
Precept | Particulars |
Why | अपनी निवेश यात्रा शुरू करने के कारण
· अपने लक्ष्य निर्धारित करें · इन्हें छोटी अवधि और लंबी अवधि में बांटे |
Who | जो आप हैं:
आपकी पहचान – छात्र, वेतन पाने वाले, छोटा बिजनेस करने वाले, या अन्य… आपका व्यक्तित्व – जोखिम लेने वाला, आक्रमक, स्थिरता पसंद करने वाला, मिश्रत रूप, आपके पास मौजूद राशि, इमरजेंसी फंड, निवेश के लायक राशि |
What &Where | उद्देश्य पर आधारित शेयरों की श्रेणी – ग्रोथ, इनकम, वैल्यू, मिड-कैप, लॉर्ज-कैप
सीधे शेयर पर, पोर्टफोलियो निवेश, म्यूचुअल फंड, ETFs और एफडी, क्रिप्टो, रियल एस्टेट, सोना शेयर बाजार: Nifty, BSE, अंतरराष्ट्रीय बाजार आदि |
When | सबसे अच्छा समय अभी होता है. एक अच्छा सलाहकार आपको लंबी अवधि तक अनुशासित निवेश करने के बारे में बता सकता है. |
How | आपके निवेश प्रबंधन के लिए किस पर भरोसा करें: आपको एक पेशेवर सलाहकार की जरूरत होगी, जिसका प्रदर्शन अच्छा रहा हो. |
ये 5Ws और 1H कहने में आसान हैं लेकिन करने में थोड़ा कठिन. खास तौर पर ऐसे वक्त में जब हम महामारी के दौर से गुजर रहे हैं. इसलिए अनुशासित निवेश के लिए एक पेशेवर सलाहकार बहुत जरूरी है. एक अच्छी सलाह वह होती है जो निवेशक को डर और लालच से बचाए रखे सके औऱ उसे बाजार के उतार-चढ़ाव की सही-सही जानकारी दे सके.
(लेखक- यस सिक्योरिटीज में सेल्स एंड डीलिंग्स के हेड हैं. व्यक्त की राय निजी है.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।