Delhi: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. वहीं संक्रमण के 217 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में कुल मामले 6,39,681 पहुंच गए हैं जबकि नमूनों के संक्रमित आने की दर 0.44 प्रतिशत है.
विभाग ने बताया कि सोमवार को 66,624 नमूनों की जांच की गई थी.
आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 78 और मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
कितनों को लगी वैक्सीन?
(Delhi) दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण के दूसरे चरण में 1 मार्च को 5,176 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की खुराक दी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण मेंं आज कुल 15,521 लाभार्थियों को टीका दिया गया. इनमें 5,176 वरिष्ठ नागरिक और 45-59 साल की आयु के 1009 व्यक्ति शामिल थे.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।