अब से 4 दिन बाद यानि 1 मार्च 2021 से कोरोना वैक्सीन का अगला चरण शुरू होगा. इसमें सीनियर सिटीजन को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस फैसले की जानकारी दी. 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी, जो को-मॉर्बिडिटी यानि किसी दूसरी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे लोगों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रकाश जावडेकर ने जानकारी दी कि 10 करोड़ से ज्यादा सीनियर सिटीजन को इसका फायदा मिलेगा.
इस वैक्सिनेशन ड्राइव 10,000 सरकारी केंद्रों और 20,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल शामिल होंगे. इन 10 हजार सरकारी केंद्रों में वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए पैसे देने होंगे.
#CabinetDecisions https://t.co/Ey0SxCro5N
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 24, 2021
भारत ने वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर्स को कोविड-19 का टीका लगाने का काम किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 16 जनवरी से शुरू हुए इस वैक्सीनेशन ड्राइव में अब तक 1.21 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जहां पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स पर फोकस था दूसरे चरण में प्राथमिकता बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों की दी जाएगी.
प्रकाश जावडेकर ने कहा, “16 जनवरी से वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत हुई. भारत में वैक्सिनेशन दुनिया में सबसे तेज है. 14 लाख लोगों को दूसरा डोज दिया गया है. अब तक सारा खर्च सरकार ने उठाया है.”
भारत में कोरोना की स्थिति पिछले 24 घंटों में भारत में 13,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. फिलहाल एक्टिव मामले 146907 हैं जो कुल मामलों का 1.33 फीसदी है. हालांकि अब तक कोरोना ने देशभर में 156567 लोगों की जान ले ली है. 23 फरवरी को 4,20,046 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के नए मामलों में बढ़त ज्यादा देखने को मिली है.
यहां देखें वैक्सीनेशन पर डॉक्टर जे पी मुल्यिल के साथ खास चर्चा:
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।